Kangana Ranaut Pulled The Leg Of Hollywood Stars Called Jokers To Supporters Of Kamala Harris Congratulates Trump
कंगना रनौत ने हॉलीवुड सितारों की खींची टांग, कमला हैरिस का समर्थन करने वालों को कहा ‘जोकर’, ट्रंप को दी बधाई
कंगना रनौत ने अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कमला हैरिस का साथ देने वाले हॉलीवुड सेलेब्स को जोकर कहा और उन्हें उनकी हार का भी कारण बताया।
कंगना रनौत ने हॉलीवुड सितारों की खींची टांग, कमला हैरिस का समर्थन करने वालों को कहा जोकर (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब कंगना ने हॉलीवुड स्टार्स पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी और हॉलीवुड स्टार्स को ‘जोकर’ कहकर उनकी आलोचना की। कंगना ने कहा कि इन स्टार्स के समर्थन के कारण कमला हैरिस को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इन स्टार्स के साथ उनकी दोस्ती ने उनकी नकारात्मक छवि बनाई।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या आप जानते हैं कि जब उनकी रेटिंग गिरने लगी तो ये जोकर उनका समर्थन करने आ गए, जिसके बाद लोगों का कमला हैरिस पर से विश्वास उठ गया, क्योंकि वह इन लोगों से जुड़ी थीं।” कंगना ने अपनी बात को हंसी में बदलकर खत्म कर दिया। कंगना ने आरोप लगाया कि 200 से ज़्यादा हॉलीवुड सितारे कमला हैरिस का समर्थन कर रहे थे और इससे उनकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ा, जिसकी वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
कंगना के बयान के बाद यह बात भी सामने आई कि टेलर स्विफ्ट, बेयोंसे, एरियाना ग्रांडे और जॉर्ज क्लूनी जैसे कई नामी हॉलीवुड सितारे कमला हैरिस के समर्थन में खड़े थे। इसके उलट डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में बहुत कम सितारे थे। कंगना ने कहा कि इन हॉलीवुड सितारों का समर्थन कमला हैरिस के लिए नकारात्मक साबित हुआ।
डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, “इस साल ट्रंप पर हमला हुआ, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय अपनी दृढ़ता दिखाई। अगर मैं अमेरिकी होती तो मैं उसी व्यक्ति को वोट देती, जिसे गोली लगी और फिर भी वह खड़ा रहा और अपना भाषण जारी रखा…यह असली किलर है।”
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और फिल्म की पटकथा भी लिखी है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
Kangana ranaut pulled the leg of hollywood stars called jokers to supporters of kamala harris congratulates trump