लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की कंगना रनौत ने की तारीफ
Kangana Ranaut Praised PM Modi Speech: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के भाषण की जमकर प्रशंसा की और इसे शानदार करार दिया। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या स्पीच है।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी प्रगति और सांस्कृतिक गौरव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया। पीएम ने सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया।
कंगना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा, कंगना ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर की फोटो शेयर की और उन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।
अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा कि अदम्य वीरता और साहस को नमन। जुब्बल शिमला के वीर पुत्र फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर सिंह ठाकुर को वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले वीर को सलाम। हर हिमाचली और हर भारतीय को आप पर गर्व है।
कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं। उन्होंने शौचालय निर्माण, गैस चूल्हे वितरण, बैंक खातों के विस्तार जैसे कदमों को महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया।
ये भी पढ़ें- कुली और वॉर 2 का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर, जानें अन्य फिल्मों का हाल
कंगना के मुताबिक, पीएम मोदी महिलाओं के हितैषी हैं और उनके नेतृत्व में देश ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं। कंगना का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी का स्वतंत्रता दिवस भाषण व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस भाषण के कई अंश वायरल हो रहे हैं, खासकर वे हिस्से जहां उन्होंने युवा पीढ़ी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया।