बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Jaya Bacchan Pushes A Common Man: जया बच्चन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। यह वीडियो दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर का है। इस वीडियो में एक फैन अभिनेत्री जया बच्चन के साथ प्यार से सेल्फी लेने की कोशिश करता नजर आ रहा है। लेकिन इसी दौरान अगले ही पल उसे कुछ ऐसा झेलना पड़ता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
सेल्फी लेने के दौरान जया बच्चन का रिएक्शन इतना तीखा था कि, वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आई, आते ही लोगों की एक के बाद एक तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पूरे मामले पर सासंद व अभिनेत्री जया बच्चन की कड़ी निंदा की है।
वीडियो में अभिनेत्री जया बच्चन का बेरुखा स्वभाव और बत्तमीजी साफ देखा जा सकती है। शुरुआत में जया बच्चन पहले किसी से बातचीत कर रही होती हैं, तभी अचानक से एक फैन उनके बगल में खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है।
सेल्फी लेने के दौरान फैन का हाथ हल्का सा टच होते ही, जया बच्चन तुरंत उस फैन को जोरदार धक्का देती दिखती हैं और गुस्से में घूरती हुई डांटने लगती हैं।
प्रशंसक तुरंत घबराकर माफी मांगता हुआ दिखाई देता है। लेकिन अभिनेत्री बिना कुछ कहे सिर्फ गुस्से भरी निगाह से फैन को हिड़कती नजर आती हैं। हमेशा की तरह कई यूजर्स जया बच्चन के इस बर्ताव को गलत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे उनकी प्राइवेसी में दखल करार भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan: सेल्फी ले रहे शख्स को जया बच्चन ने मारा धक्का, अमिताभ पर गुस्सा निकाल रहे यूजर्स
इस कंट्रोवर्सियल मामले पर अब बीजेपी सासंद व अभिनेत्री कंगना रनौत का तीखा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर लताड़ लगाई है। पूरे मसले पर कंगना ने लिखा कि – अभिनेत्री जया बच्चन आप एक बिगड़ैल और नखरेबाज औरत हैं।
आम इंसान या अन्य लोग सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन की पत्नी होने के नाते उनकी ये बत्तमीजियां और नखरे झेल रहे। वो एक समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी की तरह हैं, जो हर वक्त मनमाने ढंग से लड़ती हुई नजर आती हैं। एक प्रशंसक का ऐसा अपमान, अपनी हरकतों पर शर्म करें बॉलीवुड और सपा सांसद दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन’
कंगना ने जैसे ही यह पोस्ट डाला, सोशल मीडिया पर इनकी इस टिप्पणी ने सनसनी मचा दी। यूजर्स के बीच में देखते ही देखते कंगना की प्रशंसा होने लगी। सभी यह कह रहे कि कंगना ने वो बात कह डाली जो किसी और बॉलीवुड सेलिब्रेटी में कहने की हिम्मत न हुई।