
तेजस्वी सूर्या के बयान से सियासी गलियारों में मचा घमासान (फोटो- सोशल मीडिया)
BJP MP Tejasvi Surya Said Rahul Gandhi NRI Politician: भारतीय राजनीति में जुबानी जंग अक्सर तीखी हो जाती है लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही दिलचस्प है। बुधवार को संसद परिसर में एक ऐसा बयान सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अब तक का सबसे अनोखा तंज कसा है। उन्होंने राहुल को सीधे तौर पर एक नॉन-रेसिडेंट इंडियन यानी एनआरआई राजनेता बता दिया। आखिर संसद के शीतकालीन सत्र के बीच ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी सांसद को यह कहना पड़ा कि राहुल गांधी का दिल तो विदेश में धड़कता है और यहां राजनीति करना उनकी मजबूरी है।
तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ तंज ही नहीं कसा बल्कि राहुल गांधी की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए। उनका कहना है कि राहुल गांधी भारत से ज्यादा समय विदेशों में बिताते हैं और यहां राजनीति करना तो बस उनकी मजबूरी है। सूर्या ने जोर देकर कहा कि भारत को एक ऐसे विपक्ष के नेता की जरूरत है जो सच में देश में रहे और अपने काम की परवाह करे। उन्होंने कहा कि सत्र चल रहा है और ऐसे में छुट्टी लेना एक सांसद के लिए नामुमकिन जैसा होता है लेकिन राहुल का विदेश जाना उनकी गैर-जिम्मेदाराना सोच को दिखाता है।
बीजेपी सांसद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उम्मीद जताई कि शायद अगले कार्यकाल में कांग्रेस देश के लिए कोई ज्यादा जिम्मेदार विपक्षी नेता चुनेगी। यह सारा विवाद तब खड़ा हुआ जब राहुल गांधी के जर्मनी दौरे की खबरें सामने आईं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। वहां वे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ भी उनकी बैठकें तय हैं। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और ऐसे महत्वपूर्ण समय में राहुल गांधी का विदेश जाना बीजेपी को रास नहीं आ रहा है, जिसे लेकर तेजस्वी सूर्या ने उनकी गंभीरता पर सीधा निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: 70 में 17 जुड़वाकर नया गणित सिखाने वाले गुरुजी पर आफत; कोर्ट का एक्शन; सांसद बोलीं- समाज के लिए…
बीजेपी के इन तीखे हमलों के बीच कांग्रेस भी चुप नहीं बैठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाई राहुल के बचाव में मोर्चा संभाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का जिक्र कर दिया। संसद परिसर में जब उनसे राहुल के दौरे पर बीजेपी के सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मोदी जी अपना आधा कामकाजी समय देश से बाहर बिताते हैं तो फिर विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। उनका कहना था कि अगर प्रधानमंत्री विदेश जा सकते हैं तो राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर इतना हंगामा क्यों बरपा है।






