कमल हासन और आयुष्मान खुराना बने ऑस्कर एकेडमी के नए सदस्य
मुंबई: भारतीय सिनेमा के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि ऑस्कर एकेडमी ने साल 2025 के लिए 534 नए मेंबर्स को आमंत्रित किया है। इसमें कई भारतीय कलाकारों और फिल्म प्रोफेशनल्स के नाम भी शामिल हैं। इस रेप्युटेड लिस्ट में तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन, बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, और कान विजेता डायरेक्टर पायल कपाड़िया जैसे नाम प्रमुख हैं।
एकेडमी के इस बैच में न केवल एक्टिंग, बल्कि सिनेमैटोग्राफी, कास्टिंग, साउंड, विजुअल इफेक्ट्स, डॉक्यूमेंट्री, टेक्नोलॉजी और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग जैसे डिफरेंट फील्ड्स से जुड़े भारतीय नामों को जगह मिली है। इस कदम को वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की बढ़ती पहचान और प्रभाव के तौर पर देखा जा रहा है। कमल हासन ने नायकन, विक्रम जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं और आयुष्मान खुराना की अंधाधुन और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों ने इंटरनेशनल लेवल पर सराहना पाई।
कमल हासन और आयुष्मान खुराना को एकेडमी की एक्टिंग ब्रांच से न्योता मिला है। साथ ही, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट से कान्स में चर्चा में आईं पायल कपाड़िया को लेखन कैटेगरी में आमंत्रित किया गया है। अन्य आमंत्रितों में कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, छायाकार रणवीर दास, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मैक्सिमा बसु, डॉक्यूमेंट्री मेकर अरुण भट्टाराई और स्मृति मुंद्रा, साउंड डिज़ाइनर पी.एम. सतीश, और विजुअल इफेक्ट्स में रवि बंसल, अभिषेक नायर, युगांधर तम्मारेड्डी, जतीन ठक्कर जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला का चल रहा था इलाज, पराग त्यागी का खुलासा, पुलिस ने दर्ज किया बयान
राज कपूर को नॉन-वोटिंग एसोसिएट मेंबर के रूप में आमंत्रित किया गया है। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा कि हम इन स्पेशल आर्टिस्ट्स, टेक्नोलॉजिस्ट्स और प्रोफेशनल्स को एकेडमी में शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं। यह इनविटेशन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय फिल्म उद्योग अब केवल क्षेत्रीय या राष्ट्रीय नहीं रहा, बल्कि यह ग्लोबल सिनेमा का अहम हिस्सा बन चुका है। ऑस्कर जैसे प्रेस्टीजियस संस्थान का यह कदम भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।