कैलाश खेर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kailash Kher Gwalior Concert: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस खास मौके पर मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपनी दमदार आवाज से लोगों का मनोरंजन करने पहुंचे थे। लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सिंगर को बीच में ही स्टेज छोड़ना पड़ा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें कैलाश खेर को स्टेज से जाते हुए देखा गया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि सिंगर ने भीड़ के बेकाबू हो जाने की वजह से अपना कॉन्सर्ट कैंसल कर दिया। इन अफवाहों ने तेजी से तूल पकड़ लिया और फैंस के बीच सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ था।
अब इन सभी चर्चाओं पर खुद कैलाश खेर ने चुप्पी तोड़ी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिंगर ने साफ किया कि उन्होंने शो कैंसल नहीं किया था, बल्कि कुछ समय के लिए हॉल्ट किया था। कैलाश खेर ने कहा, “देखिए, उस वक्त भीड़ थोड़ी बेकाबू हो गई थी। मैंने स्टेज से वॉक ऑफ इसलिए किया ताकि हालात शांत हो सकें।”
उन्होंने आगे बताया कि वहां मौजूद अथॉरिटीज भी स्थिति संभालने की पूरी कोशिश कर रही थीं, लेकिन एक्साइटमेंट इतना ज्यादा था कि भीड़ किसी की सुन नहीं रही थी। ऐसे में थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेना ही सबसे सही फैसला लगा।
कैलाश खेर ने यह भी कहा कि उन्होंने इस सिचुएशन में गुस्सा या फ्रस्ट्रेशन दिखाने के बजाय शांत रहना बेहतर समझा। उनका मानना था कि लाइव इवेंट में कलाकार की जिम्मेदारी सिर्फ परफॉर्म करना नहीं, बल्कि सभी की सेफ्टी का ध्यान रखना भी होती है। कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ, तो कैलाश खेर ने दोबारा स्टेज पर लौटकर अपना शो शुरू किया। उन्होंने अपनी गायकी से फिर से समा बांध दिया और दर्शकों ने जमकर एंजॉय किया।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद न्यू यॉर्क में दिखे रणवीर-दीपिका, फैंस संग वायरल हुईं तस्वीरें
अपने बयान में सिंगर ने साफ कहा, “मेरा सबसे बड़ा कंसर्न यही था कि किसी को चोट न लगे। अगर किसी को भी नुकसान होता, तो मैं कॉन्सर्ट पूरी तरह कैंसल कर देता। एक्साइटमेंट को हैंडल करना आना चाहिए चाहे वो ऑडियंस हो या परफॉर्मर्स।”कैलाश खेर का यह बयान साफ करता है कि उन्होंने जिम्मेदारी और समझदारी के साथ हालात को संभाला, न कि शो छोड़कर चले गए।