नित्या मेनन की फिल्म 'कधलीका नेरामिलई' को यहां हिंदी में देख सकते हैं आप
Kadhalikka Neramillai OTT Release: नित्या मेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कधलीका नेरामिलई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। इस फिल्म में ‘नित्या मेनन’, ‘रवी मोहन’ के साथ अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। इसे क्रिटिक्स की भी सराहना मिली थी। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे। हिंदी के दर्शन इस फिल्म के बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं कि वह यह फिल्म कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दे 11 फरवरी से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इस फिल्म को किरुथीगा उदयनिधि ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। रेड जायंट मूवी के तहत उदयनिधि स्टालिन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। खुद नेटफ्लिक्स ने इसके प्रीमियर के बारे में जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी की है।
ये भी पढ़ें- 2 मिलियन लोगों ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया फॉलोअर्स बिफोर एंड आफ्टर
Kadhalargal gavanathirkku 👀💕… kadhalikka neram odhikkirunga, yaena…
Kadhalikka Neramillai is coming soon to Netflix on 11 February, in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi!#KadhalikkaNeramillaiOnNetflix pic.twitter.com/nuAQsDsjy9— Netflix India South (@Netflix_INSouth) February 6, 2025
नित्या मेनन के काम की अगर बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वह साउथ सिनेमा में बेहतरीन कलाकारों में से एक मानी जाती है। साल 2024 में नित्या मेनन को उनकी बेहतरीन अधिकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नित्या मेनन ‘कधल कनमणि’, ‘भीमला नायक’, ‘मार्शल’ और ‘थिरुचित्राम्बलम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में मिशन मंगल नाम की फिल्म में भी काम किया था, बॉलीवुड में भी उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।