जॉली एलएलबी 3 का टीजर बना इंटरनेट सेंसेशन
Akshay Kumar Film Jolly LLB 3 Teaser: बॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइजी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी इस बार भी कोर्टरूम में हंसी और ड्रामा का तड़का लगाने वाली है। मंगलवार को रिलीज हुआ जॉली एलएलबी 3 का पहला आधिकारिक टीजर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। महज 24 घंटों में इस टीजर ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर 100 मिलियन से अधिक व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
टीजर लॉन्च होते ही इसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने लगी। पहले 6 घंटों में ही टीजर को 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, जबकि 24 घंटे में यह आंकड़ा 100 मिलियन के पार चला गया। अकेले यूट्यूब पर ही टीजर को 21.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इसका क्रेज साफ देखने को मिल रहा है, जहां फैंस टीजर के सीन और डायलॉग्स पर मीम्स और रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
जॉली एलएलबी 3 में इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में वकील बनकर भिड़ेंगे। दोनों के बीच की टक्कर कोर्टरूम ड्रामा में हंसी का तड़का लगाएगी। वहीं, सौरभ शुक्ला का जज का किरदार फिर से इस जंग में उलझा हुआ नजर आएगा। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी पिछली फिल्मों की तरह किसी सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी, जिसे मज़ेदार और व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Junior NTR के नाम पर दर्शकों में दीवानगी, वॉर 2 के लिए टिकट खिड़कियों पर लगी लंबी कतारें
टीजर की सफलता के बाद अब दर्शकों की निगाहें फिल्म के ट्रेलर पर टिकी हैं, जो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। फैंस का मानना है कि जॉली एलएलबी 3 इस साल की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक साबित हो सकती है। फिल्म के निर्देशक ने भी इशारा किया है कि इस बार कोर्ट का माहौल पहले से ज्यादा चटपटा और ट्विस्ट से भरपूर होगा। फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन टीजर की जबरदस्त सफलता ने यह साफ कर दिया है कि दर्शक जॉली एलएलबी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।