जॉली एलएलबी 3 ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसका कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है।
ट्रेड पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 32 करोड़ रुपये हो गया है। पहले दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये कमाए थे। यह आंकड़ा न सिर्फ उम्मीदों से ज्यादा है, बल्कि अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों के मुकाबले भी मजबूत शुरुआत है। खास बात यह है कि ‘जॉली एलएलबी 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 17.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पीछे छोड़ दिया है।
अगर फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा, तो वीकेंड खत्म होने तक फिल्म आसानी से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म की सफलता अरशद वारसी के लिए भी खास है। दो दिनों के कलेक्शन के साथ ही ‘जॉली एलएलबी 3’ अरशद वारसी के करियर की सातवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। इसने उनकी फिल्मों ‘जॉली एलएलबी’ (32.43 करोड़), ‘इश्किया’ (28.32 करोड़) और ‘डेढ़ इश्किया’ (27.24 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म से उम्मीद है कि यह अरशद की हिट फिल्मों ‘धमाल’ (33.06 करोड़), ‘पागलपंती’ (41.2 करोड़), ‘डबल धमाल’ (44.1 करोड़) और ‘गोलमाल 3’ (106.64 करोड़) के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी।
‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और इसे स्टार स्टूडियोज व Kangra Talkies ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित थे, और अब बॉक्स ऑफिस पर इसके आंकड़े साबित कर रहे हैं कि अक्षय और अरशद की जोड़ी फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।