जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन
Jolly LLB 3 Box Office Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 19 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है। कानूनी कॉमेडी ड्रामा से भरपूर यह मूवी अपने ह्यूमर, कोर्टरूम ड्रामे और सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बाद शनिवार को इसकी कमाई में 60% का उछाल आया और फिल्म ने 20 करोड़ रुपये बटोरे। रविवार को भी इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यानी, सिर्फ तीन दिनों में इसने 53 करोड़ रुपये कमा लिए और 2025 की टॉप ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में शामिल हो गई।
मंडे टेस्ट में पास
अक्सर बड़ी फिल्मों का पहला सोमवार उनके असली दमखम की परीक्षा होता है। ‘जॉली एलएलबी 3’ ने भी सोमवार को हल्की गिरावट के बावजूद ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 59 करोड़ रुपये हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है। चार दिनों में ही इसने 59 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत निकाल लेगी। क्रिटिक्स का मानना है कि यदि दूसरे वीकेंड में कलेक्शन में उछाल आता है, तो ‘जॉली एलएलबी 3’ आराम से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Tanuja Birthday Special: जब तनुजा की डांट से मुस्कुरा उठे देव आनंद, भूल गए अपनी टेंशन
‘जॉली एलएलबी 3’ की सबसे बड़ी खासियत है अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी। दोनों ही कोर्टरूम ड्रामे में अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। इनके साथ हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अमृता राव जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने वीकेंड पर शानदार शुरुआत के बाद मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है। अब देखना होगा कि दूसरे हफ्ते में यह फिल्म कितनी तेजी से आगे बढ़ती है और क्या यह 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं।