Jolly LLB 3 फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए बनेगी मील का पत्थर
Box Office: जॉली एलएलबी 3 फिल्म रिलीज होने के लिए महज कुछ घंटे का वक्त बचा है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि इसमें दो जॉली नजर आएंगे। दोनों के बीच कोर्ट रूम ड्रामा देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।
दावा किया जा रहा है कि जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त पिछली दो किस्तों से बेहतर परफॉर्म करने वाली है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन यह कहा जा सकता है कि सैयारा के बाद बॉक्स ऑफिस पर छाई सुस्ती को यह फिल्म तोड़ने में कामयाब होगी।
ये भी पढ़ें- अमाल मलिक ने चाचा अनु मलिक पर लगाए आरोप, परिवार के बारे में की बात
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा फिल्म के बाद से बॉलीवुड फिल्मों को लेकर एक सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है जो जॉली एलएलबी 3 की वजह से टूट सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है। फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की अगर बात करें तो यह थोड़ा स्लो जान पड़ता है, लेकिन फिल्म की पिछली किस्तों पर नजर डालें तो ऑन स्पॉट बुकिंग और वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा रोल रहा था, ऐसे में जॉली एलएलबी 3 के लिए भी ये फैक्टर काम करेंगे यह उम्मीद की जा रही है।
फिल्म के बजट का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे में फिल्म कितने बजट में बनकर तैयार हुई है इसका ऑफिशियल आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। पिछली दो फिल्मों की अगर बात करें तो उनके बजट के मुकाबले उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तगड़ा रहा और फिल्म हिट साबित हुई थी। ऐसे में जॉली एलएलबी 3 से भी यही उम्मीद की जा रही है कि बजट के मुकाबले इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी तगड़ा रहेगा और यह फिल्म भी हिट फिल्म साबित होगी।
जॉली एलएलबी फिल्म में अरशद वारसी नजर आए थे फिल्म करीब 10-12 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 गुना से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म हिट साबित हुई थी। वहीं जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार नजर आए थे। फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ के आसपास था और फिल्म ने दुनिया भर में 197 करोड़ के आसपास कारोबार किया था, फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। खबर के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 के बजट के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन यह 70 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और इससे भी 200 करोड़ से अधिक कारोबार की उम्मीद है।