बिग बॉस 19 में पहुंचे अक्षय कुमार और अरशद वारसी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Arshad Warsi And Akshay Kumar In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में इस बार कुछ अलग और मजेदार देखने को मिलने वाला है। जहां हर हफ्ते सलमान खान का ‘वीकेंड का वार’ शो का मुख्य आकर्षण होता है, वहीं इस बार बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस खास एपिसोड में स्टेज पर नजर आएंगे। कलर्स टीवी ने इस नए एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें अक्षय और अरशद दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर हंसी-ठिठोली करते दिख रहे हैं।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस बार बिग बॉस के घर में अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। दोनों स्टार्स ने अपनी मजेदार बातचीत से घरवालों की खूब क्लास लगाई और उन्हें हंसी से भर दिया। शो का माहौल पूरी तरह से मनोरंजक बना रहा, जहां अक्षय कुमार ने कुनिका का जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आपके साथ मैंने ‘खिलाड़ी’ फिल्म में गाना किया था और आज भी आप उतनी ही खूबसूरत हैं।”
कुनिका ने जैसे ही धन्यवाद कहा, अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा, “अरे ऐसा तो कहना ही पड़ेगा।” इस पर पूरे घर में ठहाके गूंज उठे। वहीं कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने अक्षय और अरशद की जोड़ी को ‘तबाही’ तक कह डाला, जो सबके बीच चर्चा का विषय बन गया।
अक्षय और अरशद ने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स पर भी मजेदार कमेंट्स किए। उन्होंने चुटकियों में कहा कि कंटेस्टेंट्स इतने सज-धज कर क्यों बैठे हैं, कहीं शादी में तो नहीं जाना है। अरशद वारसी ने बसीर अली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनका लुक आजकल ठीक नहीं लग रहा। इसके अलावा अक्षय कुमार ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से मजाकिया अंदाज में कहा, “आप गुंडियों में फंस गई हैं।”
ये भी पढ़ें- ‘लाइट बंद कर…’ पैप्स पर भड़के जैकी श्रॉफ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO, फैंस ने किया रिएक्ट
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3‘ सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है और इसमें अक्षय कुमार व अरशद वारसी दोनों वकील के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म किसानों की समस्याओं और उनकी जिंदगियों पर आधारित एक सामाजिक ड्रामा है। 19 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साथ ही, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसी प्रतिष्ठित कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)