जॉनी लीवर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Johnny Lever Birthday Special: देश के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर 14 अगस्त को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 में हुआ था। उन्होंने चार दशक से ज्यादा के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। जॉनी लीवर का जन्म जॉन प्रकाश राव जानुमाला के रूप में एक गरीब ईसाई परिवार में हुआ था। आर्थिक तंगी के चलते वह 7वीं कक्षा के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख सके और परिवार का सहारा बनने के लिए छोटे-मोटे काम करने लगे।
कम उम्र में ही उन्होंने सड़कों पर पेन बेचते समय मिमिक्री शुरू कर दी। बाद में हिंदुस्तान यूनीलिवर में नौकरी करते हुए भी वह फिल्मी सितारों की नकल किया करते थे। यहीं उनके सहकर्मियों और बॉस ने उन्हें ‘जॉनी लीवर’ नाम दिया, जो उनके करियर की पहचान बन गया। जॉनी लीवर भारत के पहले स्टैंड-अप कॉमेडियंस में से एक माने जाते हैं और देश में इस कला को लोकप्रिय बनाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। स्टेज शोज के दौरान ही एक्टर सुनील दत्त ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें फिल्म दर्द का रिश्ता में मौका दिया। इसके बाद जॉनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जॉनी लीवर के करियर का एक अद्भुत रिकॉर्ड यह है कि 1992 से 2000 तक लगातार आठ सालों में उनकी 120 फिल्में रिलीज हुईं यानी औसतन हर महीने एक से ज्यादा फिल्म। इनमें खिलाड़ी, बाजीगर, करण अर्जुन, जीत और जुदाई जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग और मिमिक्री का लोहा बॉलीवुड के बड़े सितारे भी मानते हैं।
ये भी पढ़ें- मृणाल ठाकुर को बिपाशा बसु ने दिया करारा जवाब! महिलाओं को दी मसल्स बढ़ाने की सलाह
वर्तमान में जॉनी लीवर की नेट वर्थ करीब 224 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों और दुनियाभर में होने वाले लाइव शोज से आता है। वह सालाना लगभग 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। उनके पास मुंबई में 3BHK फ्लैट, एक शानदार विला और कई अन्य संपत्तियां हैं। उनके लग्जरी कार कलेक्शन में करीब एक करोड़ रुपये की Audi Q7 भी शामिल है। आज भी जॉनी लीवर फिल्मों में सक्रिय हैं और जल्द ही वेलकम टू द जंगल और लंतरानी में नजर आएंगे। 2023 में भी उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थीं।