जया बच्चन का एंग्जायटी वाला वीडियो देख माथा पीट रहे यूजर्स
Jaya Bachchan Talks About Anxiety: जया बच्चन अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। जया बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटी (श्वेता नंदा) और नातिन (नव्या नवेली नंदा) के साथ बात करते हुए नजर आ रही हैं। नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के एपिसोड से एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है। जिसमें जया बच्चन एंजाइटी के बारे में बात करते हुए नजर आई हैं। तीनों को एक साथ बात करते देख ऐश्वर्या राय के फैंस चिंतित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो पर कमेंट करके लोग यह पूछ रहे हैं कि इनके बीच ऐश्वर्या का क्या हाल होता होगा?
वीडियो में आप देख सकते हैं नव्या नवेली नंदा जया बच्चन से आज के समय, इंटरनेट और युवाओं को लेकर बात कर रही है, इसी बीच जया बच्चन बताती हैं कि इंटरनेट की वजह से आज के युवाओं के बीच एंजायटी बढ़ गई है। हमारे समय में एंजायटी नहीं होती थी। क्योंकि हर चीज को जानने, समझने और जल्द पाने की कोशिश की वजह से लोग स्ट्रेस में आ जाते हैं। जया बच्चन की इस राय से ना ही नव्या नवेली नंदा इत्तेफाक रखती हैं और ना ही श्वेता नंदा दोनों जया बच्चन का विरोध करते हुए नजर आई हैं।
जया बच्चन का वीडियो
ये भी पढ़ें- संगीता बिजलानी के आरोपों के बावजूद उनके बर्थडे पार्टी में क्यों पहुंचे सलमान खान
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में जया बच्चन और श्वेता नंदा दोनों नजर आ रहे हैं। एक तरह से यह तीन जनरेशन है, जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा तीनों एक साथ एक ही मंच पर नजर आ रहे हैं। लेकिन बातचीत के साथ-साथ इन तीनों के बीच विरोधाभास भी नजर आ रहा है और यह तीनों एक दूसरे का विरोध करते हुए भी नजर आए हैं। एक परिवार के लिए यह अच्छी बात है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ऐश्वर्या राय के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जया बच्चन, श्वेता नंदा और नव्या नंदा का यह वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है इनके साथ ऐश्वर्या कैसे रहती है? इसको लेकर चिंतित हूं। सौमिली नाम की एक यूजर ने लिखा है ऐश्वर्या राय इतने साल रहीं कैसे? एक अन्य यूजर ने लिखा है एंजायटी होती हो या नहीं पता नहीं, लेकिन यह वीडियो देखने वालों को जरूर हो जाएगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि वीडियो पर फनी कमेंट्स भी देखने को मिले हैं। वीडियो में बात एंजायटी पर हो रही है लेकिन लोगों ने ऐश्वर्या राय को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।