जय भानुशाली और माही विज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jay Bhanushali And Mahhi Vij Divorced Reason: टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज अब अलग हो चुके हैं। लंबे समय से दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थीं, और अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस जोड़ी ने औपचारिक रूप से तलाक ले लिया है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और अपनी बेटी तारा की कस्टडी को लेकर भी समझौता कर लिया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच काफी समय से मतभेद चल रहे थे और उन्होंने सुलह की कोशिशें भी कीं, लेकिन चीजें सुधर नहीं सकीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई-अगस्त 2025 के दौरान उनके तलाक के कागजात पर अंतिम हस्ताक्षर हुए, जिसके बाद दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ट्रस्ट इश्यूज और व्यक्तिगत मतभेद दोनों के अलगाव की मुख्य वजह बने। एक समय में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ व्लॉग्स और पोस्ट्स शेयर करने वाले कपल ने पिछले एक साल से कोई फैमिली कंटेंट पोस्ट नहीं किया। उनका आखिरी फैमिली पोस्ट जून 2024 में आया था।
सूत्रों के अनुसार, जय हाल ही में अपनी बेटियों के साथ ट्रिप पर गए थे, जबकि माही दो हफ्ते पहले बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हो गईं। दोनों फिलहाल अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अपने बच्चों की देखभाल में बराबर की भूमिका निभा रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी तारा (2019 में जन्मी) है और उन्होंने दो बच्चों राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
ये भी पढ़ें- ‘Laughter Chefs 3’ फिर मचाएगा धमाल! भारती सिंह करेंगी होस्ट, तेजस्वी-एल्विश लगाएंगे तड़का
इसके अलावा बता दें, जुलाई 2025 में जब तलाक की अफवाहें सामने आई थीं, तब माही विज ने एक इंटरव्यू में कहा था “अगर ऐसा है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे वकील हैं? लोग तलाक को तमाशा बना देते हैं। हर किसी को जीने दो।”