
'जटाधरा' का क्लाइमेक्स 3 दिन तक नॉन-स्टॉप शूट हुआ
Jatadhara Climax Shooting: सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘जटाधरा’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। पौराणिक कथाओं, रहस्यमयी श्राप और अच्छाई-बुराई के संघर्ष पर आधारित यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है।
फिल्म के निर्माता शिविन नारंग ने बताया कि ‘जटाधरा’ का क्लाइमेक्स सीन बनाना टीम के लिए सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि क्लाइमेक्स इस फिल्म की आत्मा है। इसे भव्य और यथार्थपूर्ण दिखाने के लिए हमने लगातार तीन दिन तक 24 घंटे शूट किया। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा ने इस सीन के लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी मेहनत की। यह भारतीय सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी क्लाइमेक्स में से एक है।
फिल्म के क्रू ने बिना किसी ब्रेक के तीन दिनों तक शूटिंग की, जिससे हर फ्रेम में तीव्रता और असलीपन नजर आ सके। यह सीन पूरी टीम के समर्पण और प्रोफेशनलिज्म का उदाहरण माना जा रहा है। ‘जटाधरा’ की कहानी रहस्य, काले जादू, पौराणिक श्राप और छिपे हुए खजाने की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच एक रोमांचक युद्ध दिखाया गया है।
फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इनके साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला, और सुभलेखा सुधाकर जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘जटाधरा’ का संगीत और साउंड डिजाइन जी म्यूजिक कंपनी ने तैयार किया है। इसके गाने ‘पल्लो लटके’, ‘धन पिसाचिनी’ और ‘जो लाली जो’ पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों ने इन्हें खूब सराहा है।
ये भी पढ़ें- मैडम तुसाद में लगी प्रभास की मोम की प्रतिमा, दक्षिण भारत के सितारों के साथ खास उपलब्धि
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने किया है, जबकि सह-निर्माण की जिम्मेदारी अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा ने निभाई है। ‘जटाधरा’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को एक अनोखा पौराणिक-थ्रिलर अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म के ग्राफिक्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और क्लाइमेक्स इसे साल की सबसे विजुअली ग्रैंड फिल्मों में से एक बना सकते हैं।






