जन्माष्टमी 2025 बॉलीवुड सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Janmashtami 2025 Bollywood Song: आज यानी 16 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। कृष्ण भक्ति में लीन लोग जगह-जगह झांकी, दही-हांडी और रासलीला के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस खास मौके पर अगर बॉलीवुड के हिट गाने शामिल न हों, तो जश्न अधूरा लगता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड के 6 सुपरहिट जन्माष्टमी स्पेशल गानों की लिस्ट, जो आपके त्योहार की मस्ती को दोगुना कर देंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड का गाना गो गो गोविंदा जन्माष्टमी के मौके पर सबसे ज्यादा सुना और गाया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा के एनर्जेटिक डांस मूव्स इस गाने को और भी खास बनाते हैं। दही-हांडी के माहौल में ये गाना लोगों के अंदर जोश भर देता है।
आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया राधा कैसे ना जले जन्माष्टमी के लिए एकदम फिट है और इसमें राधा-कृष्ण की प्यारी नोकझोंक और भावनाओं का सुंदर चित्रण किया गया है, जो हर फैंस के दिल को छू लेता है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म खुद्दार का ये क्लासिक गाना दही-हांडी कार्यक्रमों में हमेशा गूंजता है। इसकी धुन और बोल इतने जोशीले हैं कि भीड़ खुद-ब-खुद थिरकने लगती है। जन्माष्टमी के जश्न में इसका होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- नेशनल टीवी पर रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के धोए पैर, संस्कार देख फैंस ने की तारीफ
अगर आप कृष्ण-राधा की रासलीला को महसूस करना चाहते हैं, तो किसना: द वारियर पोएट का ये गाना आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिरिक्स और म्यूजिक में भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
सलमान खान स्टारर फिल्म हम साथ साथ हैं का ये गाना न सिर्फ बच्चों का बल्कि बड़ों का भी फेवरेट है। कृष्ण की बाल लीलाओं और मस्ती भरे माहौल को दर्शाने वाला ये ट्रैक जन्माष्टमी की रौनक बढ़ा देता है।
इसके अलावा सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म हैलो ब्रदर के गाने के बिना जन्माष्टमी अधूरी है। खास बात यह है कि इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है, और उनकी आवाज में इसका जादू और भी बढ़ जाता है। फिलहाल आप इन गानों को अपनी जन्माष्टमी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।