भारत माता की जय बोलने पर जाह्नवी को ट्रोल करने लगे लोग, एक्ट्रेस ने दिया मुहतोड़ जवाब
Janmashtami: दही हांडी का त्योहार मुंबई में जन्माष्टमी पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हर गली मोहल्ले में दही हांडी लगाई जाती है और फिर उसे तोड़ने के लिए गोविंदा की टीम आती है। अलग-अलग जगहों पर इस तरह के समारोह का आयोजन किया जाता है। कई आयोजन बेहद लोकप्रिय होते हैं। घाटकोपर के आयोजन में अक्सर फिल्म सितारों का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस बार जाह्नवी कपूर दही हांडी के आयोजन पर मेहमान बनी थी। उन्होंने अपनी फिल्म परम सुंदरी को प्रमोट भी किया लेकिन जब वह भारत माता की जय बोल रही थी, वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर जाह्नवी कपूर ने भी अब करारा जवाब दिया है।
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घाटकोपर की दहीहंडी के आयोजक और बीजेपी सांसद राम कदम के साथ भारत माता की जय कहते हुए सुनाई दे रही हैं। राम कदम के बाद भारत माता की जय बोलने पर उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर जाह्नवी कपूर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- कुली ने वसूल ली लागत! पिछड़ गई वॉर 2, चौथे दिन कितना हुआ कलेक्शन
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, उनके बोलने के बाद नहीं बोलते तो समस्या और बोला तो भी वीडियो को काट के मीम बना दिया। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं रोज बोलूंगी भारत माता की जय। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत माता की जय किसे कब बोलना है? यह ट्रोलर्स तय नहीं करेंगे। इसी बात को लेकर जाह्नवी कपूर को गुस्सा आया है।
दही हांडी समारोह में मौजूद रहने के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपने चाहने वालों को यह भी बताया कि 29 अगस्त को सिनेमाघरों में उनकी फिल्म परम सुंदरी रिलीज होने वाली है। फिल्म परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है जिसमें साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन फैमिली के रिश्ते में बंधने की दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद साउथ की एक्ट्रेस पवित्र मेनन ने फिल्म में जाह्नवी कपूर को लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है।