जाह्नवी कपूर ठुकरा चुकी हैं कंडोम की ऐड का प्रस्ताव
Janhvi Kapoor: बात कंडोम के ऐड की हो तो सनी लियोन का ऐड जरूर याद आता है, जिसकी खूब चर्चा हुई थी, लेकिन अब मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है कि अगर उन्हें किसी अन्य का चुनाव करना होगा तो इसके लिए वह जाह्नवी कपूर और रणबीर कपूर को चुन सकते हैं। सनी लियोन ने काफी समय तक कंडोम का ब्रांड एंडोर्स किया है। मैनकाइंड फार्मा प्रोडक्ट मैनफोर्स के ब्रांड एंबेसडर की अगर बात करें तो वह इस समय कार्तिक आर्यन हैं, लेकिन क्या जल्दी रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर इसकी ऐड में देखे जा सकते हैं, आइए जानते है इस पर राजीव जुनेजा ने क्या कहा।
राजीव शमानी के पॉडकास्ट में राजीव जुनेजा से जब यह पूछा गया कि वह किस फीमेल सेलिब्रिटी को कंडोम की ऐड में लेना चाहते हैं, जिसके साथ अब तक काम ना किया हो, उन्होंने तुरंत जवाब दिया जाह्नवी कपूर, वह एकदम परफेक्ट हैं, वह बेस्ट चॉइस हैं, वहीं जब मेल एक्टर के लिए पूछा गया तो राजीव ने रणबीर कपूर का नाम लिया। साथ ही यह भी बताया कि रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- बसने से पहले उजड़ा राखी सावंत का आशियाना, डोडी खान के शादी से इनकार के बावजूद बनेंगी पाकिस्तानी बहू
रणबीर और जानवी कपूर कर चुके हैं मना पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राजीव जुनेजा ने यह भी बताया कि वह दोनों को ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दे चुके हैं। लेकिन दोनों ने इसके लिए मना कर दिया और उसके बाद फिर कार्तिक आर्यन का चुनाव करना पड़ा, क्योंकि लंबे समय से सनी लियोन इस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी हुई थी और कंपनी को चेहरे का बदलाव चाहिए था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंडोम के ऐड में जानवी कपूर को देखने की इच्छा रखने वालों की इच्छा पूरी नहीं होने वाली है, क्योंकि उन्होंने इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है।