Jaat Vs Kesari 2 Who Won At The Box Office Status Of The Good Friday Clash
Jaat Vs Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाज़ी? जानिए गुड फ्राइडे की टक्कर का हाल
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। 18 अप्रैल को पर्दे पर आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करती नजर आ रही है। वहीं सनी देओल की जाट पहले से ही थिएटर्स में लगी है।
मुंबई: गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में आमने-सामने आईं है। एक तरफ सनी देओल की ‘जाट’, जो पहले से ही दर्शकों का दिल जीत रही थी और दूसरी ओर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’, जिसने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ एक ऐतिहासिक और संवेदनशील मुद्दे, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद शुरू हुई कानूनी लड़ाई पर आधारित है।
फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने लगभग 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि यह आंकड़ा रात 10 बजे तक का है और अंतिम रिपोर्ट में थोड़ी बढ़ोतरी संभव है।
वहीं दूसरी ओर सनी देओल की ‘जाट’, जो 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी, लगातार दो दिनों से लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई कर रही थी। गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को भी मिला और रिलीज़ के नौवें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस बढ़त से यह साफ है कि दर्शक अब भी ‘जाट’ के एक्शन और कहानी से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
हालांकि ‘केसरी 2’ को बड़े स्टारकास्ट और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का फायदा मिलना चाहिए था, लेकिन शुरुआती आंकड़ों से लगता है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी और क्रिटिक्स के रिव्यू का इंतजार है। वहीं, ‘जाट’ का लोकल फ्लेवर, देसी एक्शन और सनी देओल की दमदार उपस्थिति फिल्म को लगातार मजबूत बनाए हुए है। बॉक्स ऑफिस की यह भिड़ंत अभी जारी है और अगले कुछ दिन तय करेंगे कि कौन बनेगा असली बॉक्स ऑफिस किंग। दर्शकों की पसंद और वीकेंड की कमाई इसमें निर्णायक साबित हो सकती है।
Jaat vs kesari 2 who won at the box office status of the good friday clash