
जाट को लेकर रिलीज से पहले सनी देओल पर नहीं है कोई प्रेशर
Sunny Deol On Jaat Film: सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म रिलीज होने से पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। फिल्म की वजह से सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है। फिल्म रिलीज को लेकर क्या सनी देओल पर कोई दबाव है। 67 साल की उम्र में एक्शन का रोल उन्होंने कैसे किया। इन सभी विषयों पर खुद सनी देओल ने बातचीत की है। नवभारत को दिए गए इंटरव्यू में सनी देओल ने खुद से जुड़ी और फिल्म से जुड़ी बेहद दिलचस्प जानकारी साझा की है।
नवभारत को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सनी देओल से यह पूछा गया, 67 की उम्र में भी इतना जबरदस्त एक्शन कर पाना कितना मुश्किल होता है। तो उन्होंने कहा, उम्र तो बस एक नंबर है और मैंने कभी इस तरह से नहीं सोचा, क्योंकि मैं अब भी वही करता हूं जो मैं करता था। वैसे तो मुझे अपनी उम्र का पता नहीं चलता है, लेकिन जब लोग मुझे बताते हैं तब मझे याद आता है कि अच्छा मैं 67 का हो चला हूं। जब आप सिनेमा देखते हैं, तब आप उम्र नहीं लेकिन उस किरदार को देखते हैं, तो उम्र की बात तो वहीं खत्म हो जाती है।
ये भी पढ़ें- कोई खाता है कपड़े तो कोई चबाता है नाखून, इन बुरी आदतों से परेशान हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
जब उनसे पूछा गया ‘गदर 2’ के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रेशर महसूस करते हैं। इस पर सनी देओल ने कहा, नहीं, मैंने अपने करियर में कई सारी फिल्में की है लेकिन मैं कभी भी अपने जीवन में किसी भी तरह का प्रेशर लेकर नहीं चलता। मैं मानता हूं कि मैं जो फिल्म कर रहा हूं उसकी कहानी अच्छी हो और वो लोगों के साथ जुड़ाव पैदा कर सके, अगर ऐसा होता है तो फिल्म सफल होती है। हर कहानी अलग होती है और ‘जाट’ की कहने मुझे बेहद पसंद आई। रही बात दक्षिण के फिल्मकारों की तो वहां लोग जिस तरह के प्रेम और सम्मान के साथ काम करते हैं, ये देखकर मुझे बेहद अच्छा लगा और इसलिए हमने इस फिल्म को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ तैयार किया है।






