ईशानी की हालत बिगड़ेगी, वरुण से टकराएगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ अब अपने सबसे इमोशनल और थ्रिलिंग ट्रैक पर पहुंच चुका है। मेकर्स दर्शकों के लिए एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट ला रहे हैं। फिलहाल कहानी का फोकस ईशानी की न्यूड फोटो लीक होने और उसके बाद हुए सुसाइड अटेम्प्ट पर है, जिसने पूरे शाह परिवार की दुनिया हिला दी है।
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी को पता चलता है कि ईशानी ने नींद की गोलियां खा ली हैं। पाखी उसे तुरंत अस्पताल लेकर जाती है, जहां डॉक्टर उसकी हालत को गंभीर बताते हैं। इस खबर के बाद अनुपमा का दिल टूट जाता है और वह अस्पताल पहुंचती है। डॉक्टर बताते हैं कि अगर कुछ देर और हो जाती, तो ईशानी की जान जा सकती थी। यह घटना परिवार के लिए गहरा सदमा बन जाती है।
ईशानी की हालत देखकर अनुपमा यह ठान लेती है कि वह इस पूरे कांड के पीछे के ब्लैकमेलर को ढूंढेगी और उसे सजा दिलाकर रहेगी। पाखी अनुपमा को सारी बात बताती है, लेकिन अनुपमा के पास कोई ठोस सबूत नहीं होता। तभी कहानी में ट्विस्ट आता है कि वरुण खुद अनुपमा से मिलने पहुंच जाता है, जिससे अनुपमा को उसके खिलाफ पहला सबूत मिल जाता है।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा एक बार फिर अपने स्ट्रॉन्ग अवतार में लौटेगी। वह वरुण को रंगे हाथ पकड़वाने के लिए पुलिस का सहारा लेगी। इस दौरान भाई दूज पर घर में एक और ड्रामा होगा, तोषु और पाखी के बीच तकरार बढ़ेगी, वहीं अंश और माही के बीच बिजनेस विवाद नई कहानी को जन्म देगा। जब ईशानी होश में आती है, तो वह अपनी गलती स्वीकार कर लेती है। वह परी और राजा से हाथ जोड़कर माफी मांगती है।
ये भी पढ़ें- मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है धर्मेंद्र, डॉक्टर्स ने कहा- चिंता की बात नहीं
अनुपमा भी इस मौके पर परिवार को एकजुट करने की कोशिश करती है और अपने सपने ‘अनु की रसोई’ को फिर से शुरू करने का फैसला लेती है। कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। ‘अनु की रसोई’ के दोबारा खुलने के साथ शो में एक नई रहस्यमयी एंट्री होने वाली है। यह अजनबी शख्स अनुपमा की जिंदगी में ऐसा मोड़ लाएगा, जिससे उसकी दुनिया फिर से बदल जाएगी।