ईशान खट्टर (फोटो- सोशल मीडिया)
Ishaan Khatter Instagram Post: फिल्म ‘होमबाउंड’ से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले अभिनेता ईशान खट्टर ने साल 2025 को अपने करियर और निजी जिंदगी के लिए बेहद खास बताया है। साल के अंत में ईशान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बीते साल की झलकियां फैंस के साथ साझा कीं, जिसमें उनकी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ निजी पलों की भी तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं।
ईशान की यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा गई और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी जमकर प्यार लुटाया। ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2025 के खास पलों को एक कैरोसेल पोस्ट में शेयर किया। इन तस्वीरों और वीडियो में फिल्म ‘होमबाउंड’ की शूटिंग, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स, रेड कार्पेट मोमेंट्स और दोस्तों-परिवार के साथ बिताए निजी लम्हे नजर आ रहे हैं।
ईशान ने पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि यह साल उनके लिए सिर्फ कामयाबी का नहीं, बल्कि सीख और आत्मविश्वास से भरा रहा। पोस्ट के कैप्शन में ईशान ने दिल छू लेने वाले शब्द लिखे। उन्होंने लिखा कि यह साल कितना शानदार रहा। मैंने इसे 20 स्लाइड्स में समेटने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाया। आप सभी के अविश्वसनीय प्यार के लिए धन्य और आभारी हूं। तहे दिल से शुक्रिया। अब अपने अंदर बहुत जोश के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। चलो 2026 में चलते हैं। मैं तैयार हूं।
ईशान की पोस्ट पर सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आए। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप पर गर्व है। वहीं फिल्ममेकर निखिल तनेजा ने दिल वाला इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया। फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में ईशान की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि आप सबसे बेहतरीन हैं, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। तो किसी ने उन्हें आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- यश की टॉक्सिक में नयनतारा बनेंगी ‘गंगा’, कियारा-हुमा के बाद एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट
वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर ने 2017 में माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘धड़क’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2025 में रिलीज हुई ‘होमबाउंड’ उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही। इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसने ईशान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान दिलाई।