आइरा खान ने बयां किया दर्द
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान अक्सर अपने पहनावे या बढ़े वजन को लेकर ट्रोल होती रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के सबसे निजी और दर्दनाक पहलुओं को साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद को दुनिया की सबसे बेकार इंसान बताया और पापा आमिर खान को लेकर भी अपनी भावनाएं बेझिझक सामने रखीं।
एक पुराने इंटरव्यू में आइरा ने स्वीकार किया था कि एक समय ऐसा आया था जब वह खुद को पूरी तरह से फेल मानती थीं। उन्होंने कहा कि मैं 26-27 साल की हूं। मेरे माता-पिता ने मुझ पर ढेर सारा पैसा खर्च किया है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर रही हूं। मुझे लगता है कि मैं दुनिया की सबसे बेकार इंसान हूं। इस बातचीत के दौरान आमिर खान भी मौजूद थे। आमिर खान ने आइरा को बीच में टोका और समझाया कि कमाई नहीं करना कोई असफलता नहीं है।
आमिर ने कहा कि आप अच्छा काम कर रही हो, यही मेरे लिए जरूरी है, पैसे कमा रही हो या नहीं, ये नहीं। आइरा खान ने मेंटल हेल्थ के लिए Agatsu Foundation की शुरुआत की, जो मानसिक स्वास्थ्य पर काम करता है और युवाओं को मदद मुहैया कराता है। उन्होंने कई बार बताया है कि मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से वह खुद भी गुजर चुकी हैं और यह पहल उनके लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी मायने रखती है।
जब आइरा से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता आमिर खान को माफ कर सकेंगी, क्योंकि वह एक पिता के रूप में ज्यादा समय उनके साथ नहीं बिता पाए, तो उन्होंने जवाब दिया कि जितना दोष मैं उन्हें देती हूं, उससे कहीं ज्यादा वो खुद को दोषी मानते हैं। लेकिन मैं भी खुद को कसूरवार मानती हूं। मैं पिछले दो साल से बेहतर बनने की कोशिश कर रही हूं। जब मैं समझ सकूंगी कि मुझे गुस्सा किस पर है, तब माफी की शुरुआत हो सकती है।