अमर सिंह चमकीला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
International Emmys 2025 Nomination: भारतीय सिनेमा के लिए एक बार फिर से गर्व का पल आया है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें भारत की ओर से दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ने शानदार एंट्री मारी है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने सराहा था बल्कि अब यह ग्लोबल मंच पर भी अपनी चमक बिखेर रही है।
दरअसल, सबसे खास बात यह है कि दिलजीत दोसांझ को उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए ‘परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस कैटेगरी में दिलजीत के साथ हॉलीवुड स्टार्स डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला और डिएगो वास्केज भी शामिल हैं। इस उपलब्धि ने दिलजीत के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यहीं नहीं, इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है। यानी भारत की इस फिल्म ने एक साथ दो-दो बड़ी कैटेगरी में अपनी जगह पक्की की है।
ऐसे में अब दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ये सिर्फ इम्तियाज अली सर की वजह से संभव हुआ है।” वहीं, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में चमकीला को दो नॉमिनेशन मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं पूरी टीम और खासतौर पर पंजाब के लोगों का शुक्रगुजार हूं। दिलजीत दोसांझ को मैं दोगुनी बधाई देना चाहता हूं।”
बता दें कि 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 24 नवंबर 2025 को न्यूयॉर्क में किया जाएगा, जहां विनर्स की घोषणा होगी। इससे पहले भी भारत ने इस मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। 2020 में ‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला था और 2021 में कॉमेडियन वीर दास को उनके शो ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ के लिए एमी से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण का खुलासा, बोले- कम उम्र में की थी लाखों की कमाई, आने लगा था घमंड
बीते साल रिलीज हुई ‘अमर सिंह चमकीला’ ने पंजाबी संगीत के महान गायक की कहानी को पर्दे पर उतारा था। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। अब इस फिल्म के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स तक पहुंचने से भारतीय सिनेमा को एक और नई ऊंचाई मिली है।