प्रियंका चहार चौधरी और ड्रैगन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Naagin 7 Vivian Dsena Entry: एकता कपूर का सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ शुरू होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले ही एपिसोड से शो ने जबरदस्त पकड़ बना ली है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की दमदार मौजूदगी ने जहां फैंस का दिल जीता, वहीं प्रियंका चहार चौधरी के किरदार अनंता ने भी कहानी को मजबूत आधार दिया है। इसी बीच अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नागिन 7’ में जल्द ही टीवी के हैंडसम और पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना की एंट्री होने वाली है। विवियन की एंट्री के साथ ही शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बताया जा रहा है कि विवियन इस बार बिल्कुल अलग और खतरनाक अवतार में नजर आएंगे। ड्रैगन के बाद अब ‘नागिन’ को टक्कर देने के लिए शो में खूंखार भेड़िए का किरदार एंट्री लेगा, जिसे विवियन डीसेना निभाते हुए दिख सकते हैं। फैंस काफी समय से विवियन को किसी दमदार रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे, और ‘नागिन 7’ उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है।
अब तक शो के प्रोमो में नागिन और ड्रैगन के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया गया है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में कहानी और ज्यादा रोमांचक होने वाली है। खबर है कि भेड़िए की एंट्री के बाद नागिन की राह और भी मुश्किल हो जाएगी। यह नया सुपरनैचुरल किरदार नागिन की ताकत को सीधी चुनौती देगा और कहानी में कई बड़े खुलासे होंगे।
वहीं प्रियंका चहार चौधरी के किरदार अनंता की जिंदगी भी पूरी तरह बदलने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में अनंता को पता चलेगा कि वह कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक नागिन है। जैसे ही उसे अपनी असली पहचान का अहसास होगा, उसके अंदर अचानक अजीब शक्तियां जागने लगेंगी। इन बदलावों को देखकर अनंता खुद भी घबरा जाएगी। इसी दौरान उसकी जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है, जब उसके दुश्मन उसके परिवार पर हमला कर देंगे। एक ही झटके में अनंता सब कुछ खो देगी, जिसके बाद उसका बदला लेने वाला नागिन अवतार सामने आएगा।
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा, जानें ‘अवतार 3’ का कलेक्शन
इतना ही नहीं, खबरें यह भी हैं कि आकाशदीप सहगल की भी शो में एंट्री हो सकती है, जो एक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो ‘नागिन 7’ में एक से बढ़कर एक निगेटिव और सुपरनैचुरल किरदार देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर, ‘नागिन 7’ आने वाले दिनों में ड्रैगन, भेड़िया और नागिन के जबरदस्त संघर्ष के साथ दर्शकों को भरपूर रोमांच देने वाला है। विवियन डीसेना की संभावित एंट्री ने शो को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।