इमरान खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Imran Khan Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान 13 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इमरान खान सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। चॉकलेटी बॉय इमेज और नेचुरल एक्टिंग के दम पर इमरान ने कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, लेकिन यह स्टारडम ज्यादा समय तक कायम नहीं रह सका।
इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा। आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म युवाओं के बीच सुपरहिट साबित हुई। इमरान की क्यूट स्माइल, मासूमियत और सहज अभिनय ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद उन्हें इंडस्ट्री का अगला बड़ा रोमांटिक हीरो माना जाने लगा।
इसके बाद इमरान ने ‘आई हेट लव स्टोरीज’ (2010) में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली। साल 2011 में आई ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ ने भी अच्छी कमाई की और इमरान की रोमांटिक हीरो वाली छवि और मजबूत हुई। हालांकि इसी दौर में आई ‘ब्रेक के बाद’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, जिसने उनके करियर में पहली दरार पैदा की।
इसके बाद इमरान के करियर में फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। ‘एक मैं और एक तू’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’, और ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ जैसी फिल्में दर्शकों को खास पसंद नहीं आईं। साल 2015 में रिलीज हुई ‘कट्टी बट्टी’ उनके करियर की आखिरी बड़ी फिल्म साबित हुई, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद इमरान खान धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होते चले गए।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इमरान ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी। हालांकि 2019 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद इमरान ने अपनी बेटी इमारा के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दी। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया था कि करियर और निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव ने उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रभावित किया।
इमरान खान ने यह भी बताया था कि वह मूल रूप से एक्टर नहीं, बल्कि राइटर और डायरेक्टर बनना चाहते थे। एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा और एक सादा जिंदगी चुनी। आज भले ही इमरान खान बॉलीवुड से दूर हों, लेकिन ‘जाने तू… या जाने ना’ में उनकी परफॉर्मेंस आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।