इक्कीस के ट्रेलर ने जीता दिल
Abhishek Bachchan-Navya Nanda Reaction: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है और फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह साफ नजर आ रहा है।
फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में अगस्त्य का जोशीला और गंभीर अंदाज देखने को मिलता है। टैंकों के प्रति अरुण खेत्रपाल के जुनून से लेकर देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान तक की कहानी को ट्रेलर में बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। अगस्त्य की परफॉर्मेंस को अब तक की उनकी सबसे दमदार एक्टिंग बताया जा रहा है।
फाइनल ट्रेलर को देखने के बाद अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने भी फिल्म की खुलकर तारीफ की है। अभिषेक बच्चन ने ट्रेलर शेयर करते हुए इसे एक अनकही सच्ची कहानी, जिसे जरूर देखा जाना चाहिए बताया। वहीं नव्या नवेली नंदा ने लिखा कि यह फिल्म नए साल पर हिम्मत और बलिदान का सबसे बड़ा तोहफा है। उन्होंने अरुण खेत्रपाल को सलाम करते हुए उन्हें एक ऐसा हीरो बताया, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में अमर हो गया।
ट्रेलर की सबसे भावुक झलक दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की मौजूदगी है। फिल्म में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उनके डायलॉग और बेटे के बलिदान को याद करते हुए भावुक दृश्य दर्शकों को भीतर तक झकझोर देते हैं। माना जा रहा है कि यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिससे इस प्रोजेक्ट की इमोशनल अहमियत और भी बढ़ जाती है।
बता दें कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल ने अकेले दम पर पाकिस्तान के 10 टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। हालांकि, दुश्मन के हमले में उनका टैंक आग की चपेट में आ गया और वे वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। पहले फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़ को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। अब फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।