Shahid Kapoor And Hussain Ustara (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
O Romeo Shahid Kapoor: विशाल भारद्वाज की मचअवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टीज़र में शाहिद कपूर का गुस्सैल अंदाज़ उनके किरदारों ‘कबीर सिंह’ और ‘कमीने’ की याद दिला रहा है।
फिल्म निर्माताओं ने दावा किया है कि यह फिल्म ‘सच्ची घटनाओं से प्रेरित’ है। इसी दावे के बाद, फैंस सोशल मीडिया पर यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह कहानी मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तरा, बदला लेने वाली महिला सपना दीदी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की वास्तविक गैंगस्टर कहानी पर आधारित है। टीज़र देखने के बाद लोग उत्सुकता से हुसैन उस्तरा के बारे में जानना चाह रहे हैं।
टीज़र रिलीज़ होने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने फिल्म की संभावित प्लॉटलाइन का अनुमान लगाया है:
हुसैन उस्तरा (शाहिद कपूर): यूज़र्स का मानना है कि शाहिद कपूर हुसैन उस्तरा का किरदार निभा रहे हैं, जो दाऊद इब्राहिम का प्रतिद्वंद्वी था।
सपना दीदी (तृप्ति डिमरी): तृप्ति डिमरी सपना दीदी का किरदार निभा रही हैं। सपना दीदी एक महिला थीं जिनके पति की हत्या दाऊद इब्राहिम ने की थी। वह अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए हुसैन उस्तरा के साथ साझेदारी करती हैं।
कहानी का अंत: फैंस के मुताबिक, दोनों ने मिलकर दाऊद इब्राहिम को बाधित करने और उसकी हत्या के कई असफल प्रयास किए, जिसके चलते बाद में दाऊद के आदमियों के हाथों सपना दीदी की हत्या कर दी गई थी।
इस प्रतिभाशाली कलाकारों को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म धमाकेदार होने वाली है।
ये भी पढ़ें- Mardaani 3: रानी मुखर्जी का सामना विलेन ‘अम्मा’ से, 93 बच्चियों के किडनैप की गुत्थी सुलझाएंगी शिवानी
हुसैन उस्तरा मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक गैंगस्टर था जो दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी के लिए जाना जाता था।
असली नाम: उस्तरा का असली नाम हुसैन शेख था।
‘उस्तरा’ नाम की वजह: हिंसक लड़ाई करने और अपने दुश्मन के शरीर पर उस्तरे से एक लंबा घाव करने की वजह से उसे ‘उस्तरा’ (रेज़र) नाम दिया गया था।
विशाल भारद्वाज की यह रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर शनाया कपूर और आदर्श गौरव की रोमांटिक-एडवेंचर मूवी ‘तू या मैं’ से होगी।