‘दिल्ली क्राइम 3’ में निगेटिव रोल पर बोलीं हुमा कुरैशी
Huma Qureshi Negative Role: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों दो बड़ी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन-3 और महारानी-4 की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ही शो को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब एक बातचीत में हुमा ने पहली बार दिल्ली क्राइम में अपने चुनौतीपूर्ण निगेटिव किरदार और फिल्म इंडस्ट्री की बदलती जरूरतों पर खुलकर बात की है।
हुमा ने बताया कि हिंदी सिनेमा को केवल बड़ी बजट वाली फिल्मों तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा बड़ी फिल्में ही जरूरी नहीं हैं, उतनी ही जरूरत छोटी और कम बजट की फिल्मों की भी है। ऐसे प्रोजेक्ट्स स्टार्स और नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देते हैं। हमें अलग-अलग तरह की फिल्में बनानी होंगी क्योंकि ऑडियंस हर दिन बदल रही है। एक ही फॉर्मूले को बार-बार दोहराना काम नहीं करेगा।
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में हुमा कुरैशी ने पहली बार इतनी तीखी और निगेटिव रोल निभाई है। वह ‘बड़ी दीदी’ नाम की एक महिला का किरदार निभा रही हैं, जो छोटी बच्चियों की तस्करी रैकेट से जुड़ी होती है। इस डार्क कैरेक्टर को निभाना उनके लिए आसान नहीं था। हुमा बताती हैं कि जब पहली बार मुझे कॉल आया, तो मैंने सोचा था कि शायद कोई पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर हुआ है। लेकिन जब पता चला कि मुझे निगेटिव किरदार करना है, तो मैं थोड़ी हिचकी।
हुमा कुरैशी ने आगे कहा कि यह भूमिका मेरे लिए काफी चैलेंजिंग थी, लेकिन उतना ही एक्साइटिंग भी। उसी वक्त मैं ‘महारानी-4’ की शूटिंग कर रही थी, जो एकदम अलग ज़ोन का किरदार है। एक ही समय पर दो तरह की भूमिकाएं निभाना मानसिक रूप से काफी मुश्किल था। दिल्ली क्राइम 3 में कहानी इस बार सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। इसका प्लॉट अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैलाया गया है, जहां तस्करी के नेटवर्क को बड़े लेवल पर दिखाया गया है। सीरीज 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
वहीं, महारानी-4 7 नवंबर को रिलीज हुई, ठीक उस वक्त जब बिहार में चुनावी माहौल था। यह सीरीज शुरू से ही बिहार की राजनीति पर आधारित रही है और चौथे सीजन में सत्ता की लड़ाई सीधे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचती दिखती है। हुमा की मजबूत एक्टिंग और अलग-अलग भूमिकाओं की वजह से वह ओटीटी दुनिया की सबसे दमदार एक्ट्रेसेस में शामिल होती जा रही हैं।