‘धुरंधर 2’ का इंतजार क्यों कर रहे ऋतिक
Hrithik Roshan Dhurandhar 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफों का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। बुधवार को फिल्म की जमकर प्रशंसा करने के बाद, आज गुरुवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ अब भी उनके दिमाग से नहीं निकल रही है और वे इसकी सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऋतिक का यह रिएक्शन फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे फिल्म की सफलता का बड़ा संकेत मान रहे हैं। ऋतिक ने अपने पोस्ट में फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि आदित्य धर, आप कमाल के डायरेक्टर हैं।” फिल्म में रणवीर सिंह के दमदार प्रदर्शन ने भी ऋतिक को खासा प्रभावित किया। उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ऋतिक ने कहा कि रणवीर का शांत स्वभाव से गुस्से के उबाल तक पहुंचने का सफर बेहद शानदार और लगातार परफॉर्मेंस का बेहतरीन उदाहरण है।
ऋतिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने अक्षय खन्ना को हमेशा से अपना पसंदीदा बताया और कहा कि ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर उन्हें साबित कर दिया कि वे कितने उम्दा एक्टर हैं। उन्होंने आर माधवन की परफॉर्मेंस की भी सराहना की और लिखा कि ताकत और शान के साथ आपने कमाल का काम किया है। इसके अलावा राकेश बेदी की एक्टिंग को ‘अल्टीमेट’ बताते हुए ऋतिक ने कहा कि उन्होंने फिल्म में जो किया है, वह वाकई शानदार है।
Oh man … thankssss so much bro . This is soooo gratifying and humbling… I am super touched … wow. Very very sweet of you . 🤗🤗🤗❤️❤️❤️ https://t.co/qJaQxwNSBw — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 11, 2025
फिल्म की मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को भी ऋतिक ने खास बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे काम करने वाले आर्टिस्ट्स ने फिल्म को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। ऋतिक के इस पोस्ट पर एक्टर आर माधवन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि बहुत-बहुत धन्यवाद भाई। मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।
माधवन का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। अब वे अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किस्त ‘कृष 4’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार वे न सिर्फ फिल्म के मुख्य एक्टर हैं बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी खुद संभाल रहे हैं।