जूनियर NTR के चैलेंज को ऋतिक रोशन ने किया स्वीकार, वॉर 2 की रिलीज से पहले शुरू हुई जंग
Hrithik Roshan Accepted Challenge of Jr NTR: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 महज 9 दिनों बाद रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दोनों के चाहने वालों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दोनों अभिनेता सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए हैं।
घबराने की कोई बात नहीं है, दोनों के बीच यह जंग आपसी टकराव नहीं, बल्कि फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा है, जिसका लुत्फ फैंस भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ने एनटीआर के चैलेंज एक्सेप्ट करने की पोस्ट साझा की है, जिस पर फैंस ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- खालिद का शिवाजी पर बवाल, हिंदू संगठनों ने की फिल्म पर बैन लगाने की मांग
ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें ऋतिक रोशन ने एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में आप देख सकते हैं ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं, उनके घर के बाहर एक बिलबोर्ड नजर आ रहा है, जिस पर जूनियर एनटीआर की तस्वीर लगी है और लिखा है, घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे यह वॉर जीत नहीं पाओगे।
ऋतिक रोशन ने इसी तस्वीर को साझा करते हुए पोस्ट में अपना जवाब भी दिया है, ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा, ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो आपने हद कर दी। मेरे घर के नीचे बिल्कुल असली बिलबोर्ड भेज दिया। चुनौती स्वीकार है। याद रखना यह सब तुमने शुरू किया है।
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच शुरू हुई ये जंग कोई आपसी टकराव नहीं है, बल्कि वह फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा है। फैंस भी दोनों की नोंकझोंक को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीम जूनियर एनटीआर और टीम ऋतिक रोशन भी बन गई है। यह कहा जा सकता है कि फैंस भी इसमें जमकर हिस्सा ले रहे हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह एक हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में महाभारत को आधुनिक तरीके से पेश करने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म में एक्शन की भरमार है और ढेर सारे डायलॉग भी हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी या आने वाले वक्त में पता चलेगा।