प्राइम वीडियो पर हाउसफुल 5 होगी रिलीज, जानें कब होगा फिल्म का ओटीटी प्रीमियर
देशभर के सिने प्रेमी यह जानना चाहते हैं हाउसफुल 5 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब प्रीमियम होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म इस समय सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि जल्दी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जुलाई के फर्स्ट वीक में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं यह किस प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।
123.telugu.com ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम होगी। फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स अमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं। मतलब यह प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाउसफुल 5 पहले अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। खबर के मुताबिक इसे जुलाई के पहले ही हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि मेकर्स तरफ से अभी इसके बारे में औपचारिक जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- फ्लॉप फिल्मों के बाद वड़ा पाव बेचने उतरे आमिर खान, सितारे जमीन पर के प्रोमोशन को…
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म हाउसफुल 5 की अगर बात करें तो 6 जून को इसने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल बजट 375 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। वहीं इस फिल्म में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके एक नहीं दो वर्जन रिलीज किए गए हैं। दोनों ही वर्जन में क्लाइमैक्स अलग-अलग है। फिल्म की पूरी कहानी एक जैसी है बस क्लाइमेक्स में किलर अलग-अलग हैं। अलग-अलग सिनेमाघरों में अलग-अलग वजन के साथ दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं। दो क्लाइमैक्स और दो वर्जन होने की वजह से फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, ऐसा कहा जा रहा है।