हाउसफुल 5 चकरा देगी आपका दिमाग, हर थिएटर में अलग होगा हत्यारा
मुंबई: हाउसफुल 5 का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया गया। फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइज का अपकमिंग पार्ट है। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है इसका अंदाजा सभी को है। लेकिन फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान हुआ है, बताया गया है कि फिल्म में मल्टीप्ल क्लाइमैक्स रखे गए हैं। यानी हर थिएटर में अलग क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा। इस वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बहुत बढ़ गई है। यह बॉलीवुड में एक नया प्रयोग है, जो इससे पहले संभवतः अब तक नहीं हुआ है।
27 मई को मुंबई में हाउसफुल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था, इस इवेंट में फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने कहा मैं पिछले 30 साल से कुछ ऐसा करना चाहता था, जो दर्शकों के लिए बेहद एक्साइटिंग बन जाए। वह थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी उस पर बात करें। इसलिए मैं कहानी में एक ऐसा ट्वीट लेकर आया हूं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा। हर थिएटर में एक अलग किलर होगा।
ये भी पढ़ें- 12 बच्चे और 70 साल की उम्र में दूसरी शादी, उलटफेर से भरा था NTR का आखिरी वक्त
उन्होंने आगे कहा कि हर क्लाइमेक्स में एक अलग हत्यारा रखा गया है और अलग-अलग थिएटर में अलग-अलग क्लाइमैक्स दिखाए जाएंगे। मतलब आप पीवीआर स्क्रीन नंबर 4 पर देख रहे हैं तो आपको एक हत्यारा दिखाई देगा। वहीं आप पीवीआर स्क्रीन नंबर 5 में देख रहे हैं, तो आपको उसी क्लाइमेक्स में एक अलग हत्यारा नजर आएगा।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर फरदीन खान भी मौजूद थे, उन्होंने बताया की फिल्म की स्टारकास्ट को भी क्लाइमेक्स के ट्विस्ट के बारे में पता नहीं था। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें बताया गया कि साजिद ने क्लाइमेक्स को लेकर कुछ नया प्रयोग किया है। ऐसे में फिल्म एक्टर्स को भी नहीं पता है कि असल में हत्यारा कौन है? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हाउसफुल 5 को लेकर अभी से सस्पेंस बन गया है। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।