रिलीज से पहले 140 करोड़ से अधिक कमा चुकी है, अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, पढ़ें रिपोर्ट
हाउसफुल 5 फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही 140 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, ऐसा दावा भी किया जा रहा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखकर यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलेगी। फिल्म अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है, ऐसा भी कहा जा रहा है। आइए जानते हैं फिल्म का बजट कितना है और एडवांस बुकिंग के मुताबिक ओपनिंग डे पर यह कितने का कारोबार कर सकती है? साथ ही यह भी जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज होने के पहले सैकड़ो करोड़ रुपए की कमाई कहां से की है?
साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जबकि तरुण मनसुखानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। हाउसफुल फिल्म का टोटल बजट 375 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है और दावा यह किया गया है कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं AS Khan, खान सर की पत्नी के बारे में यूजर्स ढूंढ रहे जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 140 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स, स्ट्रीमिंग राइट और म्यूजिक डील के मुताबिक फिल्म का 135 करोड़ रुपए का कारोबार रिलीज होने के पहले ही हो चुका है। जबकि फिल्म अब तक करीब 5 करोड़ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन भी क्र चुकी है।
हाउसफुल 5 फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार शाम को शुरू हुई थी। मंगलवार की सुबह तक 8,475 शोज के लिए कुल 45,411 टिकट बुक हो चुकी है। इसके हिसाब से 1.51 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई फिल्म कर चुकी है, जबकि ब्लॉक सीटों को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 4.75 करोड़ के आसपास पहुंच जाता है। मतलब करीब करीब दो दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी 3 दिन की एडवांस बुकिंग बाकी है। कुल मिलाकर हाउसफुल फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलेगी यह दावा गलत नहीं है।
फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन का अंदाजा लगाना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि एडवांस बुकिंग के तीन दिन अभी बचे हुए हैं, लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह 20 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ले सकती है। ऐसे में यह इस साल की बेहतरीन ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी, फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपए का है ऐसे में फिल्म अगर 500 से 700 करोड़ रुपए की कमाई करती है, तभी यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित होगी।