Balmukund Acharya On Honey Singh Controversy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Balmukund Acharya On Honey Singh Controversy: मशहूर पंजाबी रैपर और सिंगर यो-यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। अपने गानों के बोलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हनी सिंह ने इस बार दिल्ली के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लग रहा है। इस बयान के बाद सिंगर चौतरफा घिर गए हैं और अब राजस्थान से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने उनके खिलाफ कड़ा मोर्चा खोल दिया है।
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सिंगर के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंगर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही सनातन समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) से बातचीत करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “हनी सिंह एक कलाकार हैं, लेकिन उनकी यह गलती अक्षम्य है। उनके गाने पहले भी विवादित रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे धर्म और सनातन को चोट पहुंचाई है। इतिहास गवाह है कि जिसने भी भारत की संस्कृति को ललकारा है, चाहे वे मुगल हों या अंग्रेज, उनका सर्वनाश ही हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि हनी सिंह को तुरंत अपनी भूल स्वीकार कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Border 2 Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा बॉर्डर-2 का ट्रेलर, सनी देओल की दहाड़ और वरुण के जज्बे ने जीता दिल
विधायक ने हनी सिंह के पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने अक्सर सोशल मीडिया पर हनी सिंह को भगवान शिव की पूजा करते और जल चढ़ाते देखा है। वे एक शिव भक्त के रूप में जाने जाते हैं। अगर उनके मुंह से यह विवादित शब्द गलती से निकल गए हैं, तो उन्हें बिना देरी किए माफी मांग लेनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें लाखों सनातनी भाई-बहनों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने आगाह किया कि आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।
हनी सिंह के इस बयान के बाद केवल राजनेता ही नहीं, बल्कि अयोध्या का संत समाज भी उनके खिलाफ खड़ा हो गया है। साधु-संतों ने सिंगर से अपमानजनक टिप्पणी के लिए प्रायश्चित करने को कहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि लंबे समय बाद जब हनी सिंह ने वापसी की थी, तो उम्मीद थी कि वे संगीत पर ध्यान देंगे, लेकिन विवादों से उनका नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है।