हिना खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hina Khan-Rocky Jaiswal Video: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है और अब शादी के बाद दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिल रही है।
हालांकि, इस बार हिना खान अपने एक खास वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह इमोशनल अंदाज में नजर आ रही हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मशहूर गाना ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ पर लिप सिंक करती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, इस वीडियो में हिना खान लाइट ब्लू कलर के खूबसूरत सूट में बेहद दिलकश लग रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “ठुकराओगे? ठुकरा लो।” वीडियो में टेक्स्ट के रूप में भी लिखा है, “एक तरफा प्यार में महिला।”
सामने आए इस वीडियो में हिना लिप सिंक में कहती नजर आ रही हैं कि “तड़पाओगे, तड़पा लो। हम तड़प-तड़प के भी तुम्हारे गीत गाएंगे। ठुकराओगे, ठुकरा लो, हम ठोकर खाकर भी तुम्हारे दर पर ही आएंगे।” उनके इस डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन ने फैंस को बेहद इंप्रेस किया है।
ये भी पढ़ें- मराठी भाषा विवाद पर शिल्पा शेट्टी ने साधी चुप्पी, लोगों ने बताया ‘डरपोक’
साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “क्यूटनेस ओवरलोडेड,” तो वहीं दूसरे ने कहा कि “हिना खान आप हमारी रियल क्वीन हैं।” ऐसे ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें, हिना और रॉकी की शादी 4 जून को हुई थी और शादी को अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ खूब वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं। कभी रोमांस, कभी नोकझोंक। लेकिन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है।
खास बात यह है कि अब हिना खान और रॉकी जायसवाल एक साथ रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में दिखाई देने वाले हैं, जहां उनकी बॉन्डिंग और समझ का टेस्ट टास्क्स के जरिए लिया जाएगा। इसके अलावा हिना जल्द ही लाफ्टर शेफ्स 2 में भी नजर आएंगी, जहां रॉकी अपने कुकिंग टैलेंट का जलवा दिखाते दिखेंगे।