हिमांशी नरवाल के बिग बॉस 19 में आने को लेकर कैसे उड़ी थी अफवाह
Himanshi Narwal: बिग बॉस 19 की शुरुआत जल्द ही कलर्स टीवी पर होने वाली है। कुछ समय पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने की खबर ने तेजी से सुर्खियां बटोरी, लेकिन हिमांशी के पिता ने तुरंत साफ कर दिया कि हिमांशी बिग बॉस 19 में हिस्सा नहीं लेने जा रही हैं, उन्हें शो का ऑफर भी नहीं मिला है और अगर मिलता तो भी परिवार को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
दूसरी तरफ हिमांशी के ससुर (शहीद विनय नरवाल के पिता) राजेश नरवाल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से हो रही है कि हिमांशी नरवाल का नाम आखिर बिग बॉस 19 के लिए सामने कैसे आया?
ये भी पढ़ें- वॉर के मुकाबले भी बहुत कम है वॉर 2 की एडवांस बुकिंग, कुली से भी खाई मात
हिमांशी नरवाल गुरुग्राम में रहती हैं, उनके पिता सुनील स्वामी एक्सेस और टैक्सेशन ऑफिसर हैं। हिमांशी की मां पूनम स्वामी हाउसवाइफ हैं। हिमांशी की शादी हरियाणा के करनाल में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से हुई थी शादी के बाद यह दोनों हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम गए थे और वहीं पर आतंकियों द्वारा हुए हमले में विनय नरवाल शहीद हो गए, हिमांशी की मार्मिक तस्वीर शहीद पति के शव के साथ वायरल हुई थी जिसे देख पूरा देश गम में डूब गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांशी ने एल्विश यादव के साथ कॉलेज में पढ़ाई की है। एल्विश यादव लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता हैं। बिग बॉस को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से अपडेट देने वाले एक ट्विटर हैंडल पर यह दावा किया गया था कि हिमांशी नरवाल को बिग बॉस 19 का ऑफर हुआ है। बिना क्रॉस चेक किए सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया था, जिसके बाद कुछ मीडिया हाउसेस ने इस पर खबर बनाकर चलाई, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों को देखकर हिमांशी के ससुराल वाले और परिवार वाले दोनों हैरान रह गए। उसके बाद हिमांशी के पिता सुनील स्वामी की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया और तब जाकर पता चला कि यह खबर सच नहीं बल्कि अफवाह थी।