हिबा नवाब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘झनक’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। लेकिन अब शो में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, इस शो में लीड रोल निभा रहीं हिबा नवाब ने शो को अलविदा कह दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल में जल्द ही एक बड़ा लीप और कहानी में समय का छलांग आने वाला है, जिसके बाद नए कलाकारों की धमाकेदार एंट्री होगी। इसी बदलाव के चलते हिबा ने शो से खुद को अलग करने का फैसला किया है।
हिबा नवाब झनक शो से लेंगी अलविदा
हाल ही में एक इंटरव्यू में हिबा नवाब ने इस बात की पुष्टि की और उन्होंने बात करते हुए कहा कि “लीप के बाद मैं झनक में नजर नहीं आऊंगी। शो में मेरी उम्र के करीब की किसी लड़की को मेरी बेटी के रूप में दिखाया जाएगा। ऐसे में मैं उस किरदार को निभाने में खुद को सहज महसूस नहीं कर रही हूं। यह फैसला पहले से ही तय था, और अब इसे कंफर्म कर दिया गया है।”
हिबा ने आगे बताया कि लीप के बाद झनक और अनिरुद्ध की बेटी बड़ी हो जाएगी और कहानी उसकी जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “मैं अपनी उम्र की किसी लड़की की मां का किरदार नहीं निभा सकती। इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया है।”
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की Raid 2 की बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ परफॉर्मेंस, 14 दिनों में फिल्म ने छापे जमकर नोट
किरदार को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं एक्ट्रेस
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर अपने किरदार को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। “कई बार आलोचना से एक एक्टर का आत्मविश्वास कमजोर होता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। ये पहली बार था जब मुझे इतनी नेगेटिविटी झेलनी पड़ी। मैं जब सोशल मीडिया स्क्रॉल करती थी, तो सोचती थी, ये सब क्यों हो रहा है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिबा जून के पहले हफ्ते तक शो की शूटिंग पूरी कर लेंगी। फिलहाल, वह एक्टिंग से कुछ वक्त का ब्रेक लेने की योजना में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर थे, लेकिन उन्होंने फिलहाल उन्हें ठुकरा दिया है।