धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा पर हेमा मालिनी ने किया रिएक्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hema Malini On Dharmendra Separate Prayer Meet: दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। खासतौर पर अलग-अलग जगहों पर आयोजित प्रार्थना सभाओं को लेकर यह कयास लगाए जाने लगे कि देओल परिवार और हेमा मालिनी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। अब इन तमाम अटकलों पर खुद हेमा मालिनी ने खुलकर बात की है और सच्चाई सामने रखी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने साफ कहा कि यह उनका निजी पारिवारिक मामला था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर पर प्रार्थना सभा इसलिए रखी क्योंकि उनके सहयोगी और करीबी लोग अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं। इसके अलावा दिल्ली में प्रार्थना सभा रखने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति से जुड़े होने के कारण उनके लिए वहां यह आयोजन करना जरूरी था। मथुरा, जो उनका निर्वाचन क्षेत्र है, वहां भी धर्मेंद्र के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए वहां भी प्रार्थना सभा रखी गई।
हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने जो किया, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। हमने आपस में बात की थी और सब कुछ आपसी सहमति से हुआ।”
देओल परिवार की ओर से मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा में सलमान खान, रेखा, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई फिल्मी सितारे मौजूद थे। वहीं दिल्ली में हुई प्रार्थना सभा में अमित शाह, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, ओम बिरला, कंगना रनौत और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी।
इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटों सनी देओल व बॉबी देओल से अनबन की खबरों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा, “सब कुछ ठीक है। लोग बेवजह चिंता कर रहे हैं कि दो परिवार हैं तो क्या होगा। हम सभी एक साथ हैं और सब सामान्य है।”
ये भी पढ़ें- ‘जगन्नाथ के द्वार पर’ बी प्राक ने लिया बड़ा फैसला, मार्च से शुरू करेंगे भक्ति गीतों का वर्ल्ड टूर
हेमा मालिनी ने भावुक होते हुए बताया कि पूरा परिवार धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन की तैयारियों में जुटा हुआ था। वे सभी उम्मीद कर रहे थे कि धर्मेंद्र स्वस्थ होकर परिवार के साथ यह खास दिन मनाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रहते हुए भी धर्मेंद्र उनसे बातचीत कर रहे थे और उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दी थीं।
इस गहरे दुख से उबरते हुए हेमा मालिनी अब दोबारा काम पर लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वे मथुरा जाएंगी, अपने शो और परफॉर्मेंस शुरू करेंगी। उनके मुताबिक, यही चीज धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा खुश करती।