माहिका शर्मा कौन हैं, हार्दिक पांड्या संग जुड़ रहा नाम
Hardik Pandya New Girlfriend: माहिका शर्मा इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं, इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का ब्रेकअप हो गया है और अब वह माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं। माहिका शर्मा इस वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। आइए जानते हैं माहिका शर्मा कौन हैं और हार्दिक पांड्या के साथ उनकी डेटिंग की खबर कैसे चर्चा में आई?
माहिका शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से टेलीविजन और सोशल मीडिया में सक्रिय हैं। वह अपने आकर्षक फोटोज और वीडियोज के लिए जानी जाती हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें- इडली कढ़ाई फिल्म की शूटिंग के वक्त धनुष की वजह से हुआ था हादसा, स्वीकार की अपनी गलती
माहिका शर्मा वेल नोन मॉडल हैं। फैशन की दुनिया से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, इसलिए एक्ट्रेस के तौर पर भी उनकी पहचान बनी हुई है। वह विवेक ओबेरॉय के साथ पीएम नरेंद्र मोदी नाम की फिल्म में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर माहिका शर्मा एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी जानकारी अपने चाहने वालों को देती रहती हैं। माहिका शर्मा बोल्ड और सिजलिंग मॉडल हैं। जिनकी खूबसूरत तस्वीरों की भरमार सोशल मीडिया पर मौजूद है।
माहिका शर्मा को इंस्टाग्राम पर करीब 42,000 लोग फॉलो करते हैं, फॉलोअर्स की संख्या भले ही कम हो लेकिन माहिका शर्मा का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी बोल तस्वीरों से भरा पड़ा है। माहिका शर्मा की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से की है। इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की स्टडी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया और वह एक सफल मॉडल बन चुकी हैं।
माहिका शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हार्दिक पांड्या उनके साथ नजर आ रहे हैं। वहीं माहिका शर्मा की उंगली में 23 नंबर लिखा हुआ है, जो कि हार्दिक का जर्सी नंबर है, इसी के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। हार्दिक पांड्या फिलहाल दुबई में एशिया कप खेल रहे हैं।