मुंबई, साउथ इंडस्ट्री के एक्टर नानी (Nani) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। नानी को साउथ इंडस्ट्री का ‘नेचुरल स्टार’ (Natural Star) कहा जाता है। नानी को साउथ इंडिया में ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में काफी पसंद किया जाता है। नानी ने तेलुगू रिएलिटी शो बिग बॉस को होस्ट भी किया है। एक्टर होने के साथ वह प्रोड्यूसर भी हैं।
नानी का जन्म 24 फ़रवरी 1984, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ है। उनका असली नाम नवीन बाबू घंटा (Ghanta Naveen Babu) है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट अल्फोंसा हाई स्कूल से की फिर उन्होंने नारायण जूनियर कॉलेज, एस. आर. नगर में अध्ययन किया और फिर वेस्ले डिग्री कॉलेज, सिकंदराबाद, तेलंगाना से डिग्री हासिल की। उन्होंने साल 2008 में तेलुगु फिल्म “अष्टा चम्मा” से डेब्यू किया था।
फिल्म निर्देशक मणि रत्नम से नानी काफी प्रभावित हुए थे, उन्हें उनके जैसा निर्देशक बनना था। वहीं, महज 21 साल की उम्र में उन्हें अपना सपना पूरा करने का मौका मिला। निर्माता अनिल उनके दूर के रिश्तेदार थे। उन्होंने नानी को तेलुगु फिल्म “राधा गोपालम” में निर्देशक बापू के साथ clap director के रूप में नियुक्त किया।
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले नानी एक RJ थे। उनकी दोस्त की मदद से उन्होंने रेडियो जॉकी के तौर पर काम करने का मौका मिला। इसके बाद नानी ने एक साल तक “नॉन-स्टॉप नानी” नाम का शो होस्ट किया। इसके अलावा नानी विज्ञापन में भी काम करते थे। इसी दौरान निर्देशक मोहन कृष्ण इन्द्रगांती की नानी पर नज़र पड़ी और उन्होंने उन्हें “अष्टा चम्मा” में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में दर्शकों ने खूब सराहा और नानी के एक्टिंग की तारीफ भी की।
नानी की दूसरी तेलुगु फिल्म “राइड” साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में नानी एक बाइक लवर का किरदार निभा रहे हैं। इस एक्शन रोमांस फिल्म में नानी का अभिनय लाजवाब था। फिल्म को Ramesh Varma ने डायरेक्ट किया था।इस फिल्म के बाद नानी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
साल 2010 में नानी की फिल्म ‘भीमिली कबड्डी जाट्टू’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। यह फिल्म एक गांव के युवक पर आधारित है जो कबड्डी खेलता है। ये फिल्म एक तमिल मूवी, Vennila Kabadi Kuzhu का तेलुगू रीमेक है।
नानी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।जिनमें ‘अष्टा चम्मा’, ‘राइड’, ‘स्नेहितुड़ा’, ‘भीमिली कबड्डी जाट्टू’, ‘वेपपम’,’पिल्ला जमींदार’,’आला मोड़ालेंदी’,’मक्खी’, ‘येतो वेल्लीपोईन्द्हीं मनसु’, ‘पैसा’, ‘आहा कल्याणम’, ‘जांदा पाई कपिराजु’,’येवडे सुब्रमण्यम’, ‘भले भले मगदिवोई’, ‘कृष्णागाड़ी वीरा प्रेमा गाढ़ा’, ‘जेंटलमैन’, ‘मज़नू’, ‘नेनु लोकल’, ‘निन्नु कोरी’, ‘एम.सी.ए’, ‘कृष्णार्जुन युद्धम’, ‘देवदास’, ‘जर्सी’, ‘गैंग लीडर’, ‘वी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। नानी की कुछ फिल्मों का हिंदी रीमेक भी बनाया गया है। जिनमें मक्खी, और जर्सी जैसी सुपरहिट फिल्मों का नाम शामिल है।