हंसल मेहता ने फिर किया टीआईएफएफ में वापसी! (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hansal Mehta Toronto International Film Festival 2025: मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता को आज हर कोई जानता है। ऐसे में हंसल अपनी वेब सीरीज ‘गांधी’ के प्रीमियर के लिए 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में शामिल हुए। इस खास मौके की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।
हंसल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी, ए.आर. रहमान और बाकी कलाकार नजर आ रहे थे। पोस्ट में हंसल ने लिखा कि उनकी TIFF की पहली यात्रा 2012 में शाहिद कपूर के साथ हुई थी, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। इसके बाद 2016 में उन्होंने फिल्म ‘ओमेर्ता’ के साथ टीआईएफएफ में भाग लिया।
हंसल ने याद किया, “2012 में पहली बार टीआईएफएफ में शाहिद के साथ जाना मेरे लिए बहुत खास अनुभव था। उस यात्रा ने मुझे विश्व मंच पर अपनी आवाज दी। 2016 में ‘ओमेर्ता’ के साथ लौटना भी मेरे लिए खास था, भले ही उस फिल्म को उतना सम्मान नहीं मिला, जितना वह हकदार थी।”
निर्माता ने आर्थिक संघर्ष के समय की यादें भी साझा की। उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी याद है जब जय और मैं मुश्किल से एक अच्छा खाना जुटा पाते थे। एक साल राजकुमार और मैं 24 घंटे से भी कम समय के लिए ही वहां थे। लेकिन इस बार कुछ अलग है। यह सफर बहुत खास महसूस हो रहा है। मैं अपनी सबसे निजी फिल्म के लिए यहां आया हूं और मेरे साथ वे लोग हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया।”
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने ‘मेहर’ की सफलता पर करवाया सुखमनी साहिब पाठ, बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ
हंसल मेहता ने टीआईएफएफ की सराहना करते हुए कहा, “टोरंटो एक ऐसा शहर है जो फिल्मों को बेहद पसंद करता है। टीआईएफएफ दुनिया के सबसे शानदार फिल्म फेस्टिवल में से एक है। अपनी फिल्म को यहां पेश करना किसी तोहफे से कम नहीं। यह मेरे लिए एक नई यात्रा जैसी है, लेकिन लगता है कि यह सफर धीरे-धीरे बन रहा था। मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”
टीआईएफएफ में ‘गांधी’ का प्रीमियर हंसल और उनकी टीम के लिए गर्व का पल है। यह वेब सीरीज भारतीय इतिहास और गांधी के जीवन पर आधारित है और दर्शकों को एक गहरी कहानी पेश करती है। हालांकि, हंसल ने अंत में लिखा कि जिन्होंने टीआईएफएफ में शामिल नहीं हो सके, उनके प्यार और उत्साह को उन्होंने अपने साथ इस शानदार अनुभव में रखा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)