गुस्ताख इश्क (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vijay Varma And Fatima Sana Shaikh Movie On Ott: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसकी कहानी, शायरी और विजय-फातिमा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा।
इस फिल्म को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है, जो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर उनका डेब्यू प्रोजेक्ट भी है। फिल्म के निर्देशन की कमान विभु पुरी ने संभाली है। थिएटर रिलीज के बाद से ही फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है।
‘गुस्ताख इश्क’ की कहानी नवाबुद्दीन (विजय वर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पिता की यादों और विरासत को बचाने के लिए उनकी पुरानी प्रिंटिंग प्रेस को संभालने की कोशिश करता है। इसी दौरान उसे मशहूर लेकिन अकेले कवि अजीज बेग (नसीरुद्दीन शाह) की लिखी कुछ अनछपी कविताएं मिलती हैं।
जब नवाबुद्दीन इन कविताओं को छापने के लिए अजीज बेग से मिलने जाता है, तो उसकी मुलाकात उनकी बेटी मिन्नी (फातिमा सना शेख) से होती है। शायरी, खामोशी और पुराने शहरों की खुशबू के बीच दोनों की यह मुलाकात धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल जाती है। यह प्रेम कहानी पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की गलियों में सांस लेती नजर आती है।
ये भी पढ़ें- OTT पर ‘तेरे इश्क में’ का जादू बरकरार, कृति सेनन की दमदार परफॉर्मेंस ने जीता दर्शकों का दिल
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गुस्ताख इश्क’ 27 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 23 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक दास्तान जो दिल को छूएगी…पुरानी दिल्ली की गलियों से निकली यह गुस्ताख इश्क की कहानी।”
फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के अलावा नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इसे मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।