देबिना बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टेलीविजन के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, जो ‘रामायण’ और ‘नच बलिए 6’ जैसे शोज से घर-घर में मशहूर हुए, इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बनाकर अपनी फैमिली लाइफ और व्लॉग्स पर फोकस कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में उनके घर से आई एक घटना ने फैंस को हैरान कर दिया है।
दरअसल, कपल के नए घर में दिन दहाड़े चोरी हो गई और वह भी उस वक्त जब उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा घर में ही मौजूद थीं। हालांकि राहत की बात यह रही कि बच्चियां सुरक्षित रहीं। देबिना ने इस पूरी घटना को अपने एक नए व्लॉग और इंटरव्यू में विस्तार से साझा किया है, जो लोगों के लिए एक बड़ा अलर्ट बन गया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक नया हाउसहेल्प रखा था, जो किसी जान-पहचान वाले की द्वारा ही उनके घर में आया था और वैध आईडी भी साथ लाया था। लेकिन काम शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद उसने उनकी मां का मोबाइल फोन और ईयरपॉड चुरा लिया और चुपचाप फरार हो गया। जब देबिना घर से बाहर थीं, तभी उनकी मां ने उन्हें फोन कर बताया कि नया हाउसहेल्प बिना कुछ बोले अचानक से घर से गायब हो गया है और उनका फोन भी साथ लेकर चला गया है।
देबिना ने जब मां के नंबर पर कॉल किया, तो किसी अजनबी ने कॉल उठाया और अजीब भाषा में बात करने लगा। फिर कॉल बंद हो गया और नंबर भी स्विच ऑफ हो गया। शक गहराते ही देबिना तुरंत घर लौटीं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई।
बाद में आरोपी को चेतावनी दी गई कि या तो वह सामान लौटाए या फिर पुलिस केस झेले। डर के कारण वह शख्स फोन और ईयरपॉड वापस करने को राजी हो गया।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हसीनाओं ने ईद के जश्न पर बिखेरा जलवा, शमा सिकंदर से सोहा अली तक का ट्रेडिशनल अंदाज हुआ वायरल
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कैसे वह व्यक्ति बिल्डिंग की सख्त सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर बाहर निकल गया। उसने फोन से सारा डेटा मिटा दिया, सिम निकाल दी और अपनी फोटो लगाकर उसे पूरी तरह से अपना बना लिया। देबिना ने आगे कहा कि “यह अनुभव डरावना था, लेकिन साथ ही एक बड़ा सबक भी। अब हम और भी ज्यादा सतर्क हो गए हैं।”