‘कांतारा 1’ के विलेन गुलशन देवैया की लगी लॉटरी
Gulshan Devaiah New Film: ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दुनियाभर में करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने न सिर्फ ऋषभ शेट्टी को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि इसके विलेन किरदारों ने भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। अब फिल्म के एक अहम विलेन गुलशन देवैया के हाथ बड़ी फिल्म लग गई है और वो भी समांथा रुथ प्रभु के प्रोडक्शन में।
‘कांतारा 1’ में गुलशन ने एक ऐसे निगेटिव रोल को निभाया था, जिसने कहानी को रोमांचक मोड़ दिया था। हालांकि फिल्म में तीन अलग-अलग विलेन थे, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम, लेकिन गुलशन के तीखे एक्सप्रेशंस और दमदार परफॉर्मेंस को खासा सराहा गया था। अब वह पहली बार तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
गुलशन देवैया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने नई फिल्म ‘मां इंति बंगाराम’ के स्क्रिप्ट की तस्वीर साझा की। इस फिल्म को समांथा रुथ प्रभु प्रोड्यूस कर रही हैं। पोस्ट के साथ गुलशन ने लिखा कि मैं भी वहां हूं। हालांकि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक यह एक इमोशनल-थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें गुलशन एक इंटेंस किरदार निभाने वाले हैं।
‘कांतारा’ से पहले गुलशन देवैया हिंदी सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभा चुके हैं, जैसे मर्द को दर्द नहीं होता, हंटर, बधाई दो और दुरंगा। वहीं ‘कांतारा 1’ से उन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, और अब वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने जा रहे हैं। यह उनके करियर का तीसरा बड़ा भाषाई माइलस्टोन होगा, जो उनके वर्सेटाइल टैलेंट को दर्शाता है।
‘मां इंति बंगाराम’ की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में जारी है। मेकर्स जल्द ही इसके बाकी कास्ट और रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। गुलशन देवैया की एंट्री से फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है। फैन्स को अब इंतजार है यह देखने का कि वे साउथ सिनेमा में अपने नए अवतार में कितना धमाल मचाते हैं।