गुजरात की इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल गिरफ्तार
मुंबई: गुजरात की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल को सूरत पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक बिल्डर को हनीट्रैप कर दो करोड़ रुपये वसूलने का गंभीर आरोप है। इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स वाली कीर्ति पटेल के खिलाफ पहले ही वारंट जारी किया जा चुका था। यह मामला पिछले साल 2 जून को सूरत में दर्ज हुआ था। एफआईआर में कीर्ति पटेल सहित 5 लोगों के नाम दर्ज थे।
पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कीर्ति लंबे समय से फरार चल रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति पटेल शहर बदलती रहीं, बार-बार अपना सिम कार्ड और मोबाइल नंबर बदलती रहीं, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक जटिल साइबर ट्रैकिंग प्रक्रिया के बाद संभव हो सकी।
अधिकारी ने कहा कि हमने अहमदाबाद के सरखेज इलाके में उसकी लोकेशन ट्रैक की। इंस्टाग्राम से सहयोग मिला और हमने उसके आईपी एड्रेस से उसके मूवमेंट को ट्रेस किया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस की मदद से हमने उसे गिरफ्तार किया। एफआईआर के अनुसार, कीर्ति ने सूरत के एक बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाया और फिर उससे करोड़ों रुपये की मांग की।
आरोपी ने कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स के आधार पर ब्लैकमेल कर रकम वसूलने की कोशिश की। इसके अलावा, कीर्ति पटेल का नाम कुछ जमीन हड़पने और अन्य जबरन वसूली के मामलों में भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय कीर्ति सरखेज क्षेत्र में छिपी हुई थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव थी, लेकिन अलग-अलग अकाउंट्स और फेक आईडी का इस्तेमाल कर रही थी। अब पुलिस इस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस रैकेट में और लोग भी शामिल हैं।