गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Govinda Affair Allegation: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा लगाए गए अफेयर के आरोपों ने एक बार फिर उनके निजी रिश्तों को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। सुनीता ने दावा किया कि 63 वर्षीय अभिनेता का किसी युवा महिला के साथ संबंध है, जिसके बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
हाल ही में गोविंदा ने इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और इसे अपने खिलाफ रची गई साजिश करार दिया। अभिनेता का कहना है कि इस पूरे विवाद में न सिर्फ उनकी पत्नी सुनीता, बल्कि उनके भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। गोविंदा के इस बयान के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है।
एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वह गोविंदा को बेहद सम्मान और प्यार देते हैं। उन्होंने साफ किया कि उनके मामा एक लीजेंड हैं, लेकिन उनका नजरिया उनसे काफी अलग है। कृष्णा के मुताबिक, गोविंदा चीजों को अपने तरीके से देखते हैं और शायद यही वजह है कि उनके बयान अलग तरह से समझे जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही बात को लोग पॉजिटिव और नेगेटिव, दोनों तरह से ले सकते हैं, लेकिन वह खुद हर हाल में चीजों को सकारात्मक रूप से ही देखते हैं।
दरअसल, गोविंदा ने पहले यह दावा किया था कि कृष्णा के टीवी शोज में उनके खिलाफ जानबूझकर ऐसे डायलॉग लिखे जाते हैं, जिनसे उनकी बेइज्जती हो। अभिनेता का कहना था कि उन्होंने कृष्णा को इस बारे में आगाह भी किया था कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। गोविंदा के मुताबिक, इसी बात को लेकर सुनीता उनसे नाराज हो गई थीं।
ये भी पढ़ें- Tu Yaa Main का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, मगरमच्छ के जाल में फंसीं शनाया कपूर, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
गोविंदा ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने चार दशक लंबे करियर और शादीशुदा जिंदगी में कभी इस तरह की चीजों को तूल नहीं दिया। उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बातें आम हैं, लेकिन इन्हें सार्वजनिक रूप से उछालना सही नहीं है। उन्होंने खुद को शांत स्वभाव का इंसान बताते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि रिश्तों में कब नाराजगी आ जाती है और कब सब ठीक हो जाता है।
इस पूरे विवाद के बीच कृष्णा अभिषेक का संतुलित और पॉजिटिव रुख यह साफ करता है कि वह पारिवारिक रिश्तों को संभालकर रखना चाहते हैं। हालांकि, गोविंदा और उनके परिवार के बीच चल रही यह खटास कब खत्म होगी, यह देखने वाली बात होगी।