गोविंदा, नीलम कोठारी, सुनीता आहूजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडया)
Govinda And Neelam Kothari Affair: 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा सिर्फ अपनी लगातार हिट फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। कॉमेडी, डांस और मास अपील के दम पर उन्होंने सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया, लेकिन उसी दौर में उनके अफेयर्स और रिश्तों की कहानियां भी सुर्खियों में बनी रहीं। खासतौर पर एक्ट्रेस नीलम कोठारी और पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर दिए गए उनके बयान आज भी लोगों को हैरान कर देते हैं।
90s के एक मीडिया इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि वह नीलम कोठारी से बेहद प्रभावित थे और उनकी तारीफ करना उन्हें बेहद पसंद था। गोविंदा ने बताया था कि वह अपने दोस्तों और परिवार के सामने नीलम की खूब सराहना करते थे।
सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब उन्होंने यह माना कि वह अपनी पत्नी सुनीता के सामने भी नीलम की मिसाल दिया करते थे। गोविंदा के मुताबिक, वह सुनीता से कहते थे कि खुद को बदलो, कुछ सीखो और नीलम जैसी बनो। बाद में उन्होंने खुद ही इस बर्ताव को “बेहद बेरहम” करार दिया था।
गोविंदा ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि नीलम से की जाने वाली तुलना सुनकर सुनीता आहूजा का गुस्सा स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता था। सुनीता साफ कहती थीं कि वह जैसी हैं, वैसी ही गोविंदा को पसंद आई थीं और उन्हें बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
एक्टर ने माना था कि उस वक्त वह खुद काफी कन्फ्यूज थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि सही क्या है और गलत क्या। उन्होंने यह भी कहा था कि नीलम ऐसी शख्सियत थीं, जिनके प्यार में कोई भी पड़ सकता है और उस समय वह खुद भी अपना दिल हार बैठे थे।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ का संडे धमाका: तीसरे रविवार भी रिकॉर्ड ब्रेक, पुष्पा 2 और छावा को छोड़ा पीछे
गोविंदा और नीलम कोठारी के अफेयर की खबरें उस दौर में आम थीं। यहां तक कहा जाता था कि गोविंदा नीलम के प्यार में इतने डूबे हुए थे कि वह सुनीता से शादी तोड़ने तक के बारे में सोचने लगे थे। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और यह रिश्ता कभी मुकम्मल नहीं हो सका। फिलहाल, आज भले ही यह किस्सा अतीत का हिस्सा हो, लेकिन गोविंदा का यह बयान 90s बॉलीवुड की सबसे चर्चित और विवादित लव स्टोरीज़ में गिना जाता है।