गोविंदा के तलाक की खबर सच है या अफवाह, जानिए कहां से उठी डाइवोर्स की बात
Govinda Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर जैसे ही मीडिया में आई लोग बाल की खाल उधेड़ने में लग गए। सुनीता गोविंदा से तलाक क्यों ले रही है यह कारण भी बता दिया गया। गोविंदा का मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी चल रहा है यह भी बता दिया गया। दिनभर इसी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में खबरें बनती और चलती रही। लेकिन शाम होते-होते तस्वीर कुछ साफ होने लगी, पहले गोविंदा के मैनेजर का बयान सामने आया गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों ने ऐसी बात कही है, जिससे कपल के बीच दिक्कत हुई है। इससे ज्यादा और कोई बात नहीं है। मतलब जितना हल्ला मचाया गया घटना उतनी बड़ी नहीं थी और आखिर में आरती सिंह के बयान बवाल मचाने वालों की पूरी हवा ही निकाल दी। आरती ने इस खबर को फर्जी बता दिया है।
ई टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गोविंदा के परिवार के करीबी सूत्रों ने उन्हें बताया कि सुनीता आहूजा ने कुछ समय पहले सेपरेशन के लिए एक नोटिस गोविंदा को भेजा था लेकिन तब से अब तक कुछ बात आगे नहीं बढ़ी है। मतलब अब भी मामला तलाक तक नहीं पहुंचा है, लेकिन उसके पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया में तलाक का कारण भी बताया जाने लगा।
ये भी पढ़ें- Dhadak 2: तृप्ति डिमरी की धड़क 2 को नहीं मिल रही सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, कहां अटका है मामला
दरअसल गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक को लेकर यह खबर तब सुर्खियों में आ गई जब बीते दिनों सुनीता आहूजा ने पैपराजी से बात करते हुए एक बयान दिया था किसी की मजाल है जो गोविंद से मुझे अलग करके दिखाए, कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उनके साथ बहुत मजा आता है। ऐसे लोग हैं जो बाहरी लोगों से ज्यादा घर तोड़ना चाहते हैं। मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी। मैं जीतूंगी क्योंकि मेरे बाबा मेरे साथ हैं। उनकी इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के बीच मतभेद और तलाक को लेकर खबरें सुर्खियां बटोर रही थी।